23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बदमाशों ने लोजपा नेता के घर पर गोलीबारी करते हुए मारपीट की, विधि-व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवाल

Bihar crime news: पटना से सटे दानापुर के सगुना मोड़ के पास बेखौफ बदमाशों ने लोजपा नेता के घर पर गोलीबारी की. इस दौरान बदमाशों ने लोजपा जिलाध्यक्ष के साथ जमकर मारपीट भी की.

Bihar crime: बिहार की राजधानी पटना में अपराध के आंकड़ों को लेकर बिहार पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ थपथपा ले. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है. वह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला पटना से सटे दानापुर के सगुना मोड़ की है. यहां बदमाशों ने लोजपा नेता चंदन यादव के घर पर जाकर उनके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की. घटना में लोजपा नेता चंदन और उनके भगीना घायल हुए हैं.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की मानें तो बदमाश पांच के संख्या में थे. मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फायरिंग और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. मारपीट में घायल चंदन और उनके भगीना को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां दोनों का उपचार जारी है.

क्या है मामला ?

घटना को लेकर घायल लोजपा नेता के भाई विकास ने बताया कि उनके घर के पास लगभग दो से तीन बजे कुछ बदमाश बैठकर मादक पदार्थ का सेवन कर रहे थे. जब हमारे चाचा ने बदमाशों को घर के पास से जाने को कहा तो, उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए देख लेने के बात कही थी. उन्हीं बदमाशों ने मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद दानापुर थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि लोजपा नेता चंदन कुमार पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं. हैरत की बात यह है कि लोजपा नेता का घर सगुना पुलिस चौकी के महज कुछ दूरी पर स्थित है. बावजूद अपराधी मारपीट और गोलीबारी कर फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें