बेगूसराय में बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या की, मची अफरा-तफरी
bihar crime news begusarai: बेगूसराय में बदमाशों ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुसकर ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी. इस घटना में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल कायम है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल शहरी इलाके में सोमवार की देर शाम अपराधियों ने एक ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास की है. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से बड़े आराम से फरार हो गये.
मची अफरा-तफरी
गोलीबारी की इस घटना के बाद स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक को इलाज कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. लोगों ने इस वारदात को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. मृतक चालक के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.
हथियार को लहराते हुए भागे बदमाश
मिली जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चालक नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास ई-रिक्शा में बैठा हुआ था. इसी दौरन कुछ बदमाश आए और ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी. शाम के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी. इस वजह से फायरिंग की आवाज सुनने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना के अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची. यहां पुलिस ने मामले की छानबीन की. उसके बाद पुलिस सदर अस्पताल गयी और डॉक्टरों से कांड के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास से खोखा बरामद किया गया है. मृतक ई-रिक्शा चालक के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर अस्पताल में शव को रखवा दिया है. फिलाहल मामले की जांच पड़ताल जारी है.