Bihar crime: आरा में दुकान पर बैठे पिता-पुत्र को बदमाशों ने गोलियों से भूना, बेटे की घटनास्थल पर हुई मौत

Bihar crime news: आरा में दुकान पर बैठे पिता-पुत्र को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. इस घटना में बेटे की मौत मौके पर ही गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल पिता को लोगों ने अस्पताल में दाखिल करवाया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 7:16 PM
an image

Bihar crime: बिहार में अपराध की स्थिति क्या है, उसकी जमीनी हकीकत किसी से छिपी हुई नहीं है. इन दिनों सूबे में एक दिन भी ऐसा नहीं गुजर रहा है, जब गोलीबारी की घटना सामने नही आयी हो. ताजा मामला बिहार के भोजपुर जिले के आरा से सामने आया है. यहां बेखौफ बदमाशों ने दुकान पर बैठे पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी. इस घटना में बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना शनिवार की देर शाम की है. अचानक हुई गोलीबारी की इस घटना से पूरा इलाका थर्रा गया. घटना भोजपुरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले की है. घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के ही एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां घायल की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

आटा मिल चलाते थे पिता-पुत्र

जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले में एक आटा मिल चलाते थे. शनिवार को दोनों पिता-पुत्र आटा मिल में बैठे हुए थे. इसी दौरान बदमाशों ने अचानक दुकान पर आकर गोलीबारी शुरू कर दी. अचानक हुई गोलीबारी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने किसी पूर्व विवाद को लेकर इस कांड को अंजाम दिया है.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस 

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने दुकान पर बैठे पिता-पुत्र पर अचानक फायरिंग की है. घटना में बेटे की मौत हो गयी है. जबकि पिता का उपचार एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के कारणों के बारे में लोगों से पूछताछ की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस गोलीबारी कांड के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के प्रति रोष का माहौल है.

अपडेट किया जा रहा है…..

Exit mobile version