21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में राजस्थान निवासी युवक की हत्या कर बदमाशों ने शव को पेड़ से लटकाया, मचा हड़कंप

Bihar Crime: पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बदमाशों ने राजस्थान निवासी एक युवक की हत्या कर शव को एक पेड़ से लटका दिया. घटना कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ एक नंबर गली की है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

पटना: कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ गली नंबर एक में सिद्धनाथ प्रसाद के घर के सामने परती जमीन पर पीपल के पेड़ की टहनी से राजस्थान के 21 वर्षीय युवक नटवरलाल का शव फांसी के फंदे में लटका पाया गया. मौके से पुलिस ने युवक का बैग, आधार कार्ड, डायरी, मोबाइल व जूते को बरामद कर लिया. हालांकि, बैग में रकम नहीं थी. खास बात यह है कि शव पीपल के करीब 20-25 फुट ऊंची टहनी में साड़ी के बनाये फंदे में लटकी हुई थी. जिस तरह की स्थिति थी, उससे यह स्पष्ट है कि युवक की हत्या कर उसके शव को तीन-चार लोगों ने सोमवार की देर रात या मंगलवार के अहले सुबह लटका कर खुदकुशी का रंग देने का प्रयास किया है.

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस

उस युवक को स्थानीय कोई भी नहीं पहचानता था. लेकिन यह आशंका जतायी जा रही है कि उसी इलाके के किसी बदमाश ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज को खंगाल रही है. युवक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई और परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है. युवक मूल रूप से राजस्थान के सिरोही के पिंदवारा के जेके पुरम आर्दश डुंगरी का रहने वाला है, लेकिन गुजरात में सारा परिवार रहता है. पिता का नाम बद्दा राम है.

पटना पुलिस ने राजस्थान पुलिस को दी सूचना

युवक किसी निजी कंपनी में कर्मी है. युवक ने ब्लू टीशर्ट व काले रंग की जिंस पैंट पहन रखी थी. इधर, पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि मामला खुदकुशी का है या हत्या का है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गयी है और वे लोग बुधवार तक पटना आ जायेंगे. उनकी दी गयी जानकारी के आधार पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

बकाया रकम लेने आया था पटना

जानकारी के अनुसार युवक किसी व्यक्ति से लाखों रुपया बकाया वसूलने के लिए गुजरात से पटना आया था. संभवत: इसी दौरान ही उसके साथ कोई घटना हुई. जिस जगह पर पीपल के पेड़ में उसके शव को लटकाया गया है, वह काफी पतली गली में है. जमीन खाली है और उस पर पीपल का पेड़ है. लेकिन उस पेड़ पर चढ़ना आसान नहीं है, क्योंकि उसकी डाली भी मोटी नहीं है. अब इस मामले में यह स्पष्ट है कि अगर उस व्यक्ति को खुदकुशी करनी ही थी तो वह उस गली में क्यों जाता, वह कई तरीके से अपने जीवन काे समाप्त कर सकता था.

फांसी पर लटक कर खुदकुशी करने पर युवक की जीभ बाहर अवश्य निकल जाती, लेकिन वह स्थिति भी नहीं थी. साथ ही पतली गली में जाकर खुदकुशी करने की बात कहीं से भी सटीक नहीं बैठती है, इसके कारण पूरी संभावना हत्या की है. हालांकि जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है. दीगर बात यह है कि उस गली में जाने के लिए हर तरफ से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उसकी जांच से पूरे मामले का खुलासा हो सकता है.

अखबार बेचने वाले ने पहले देखा

बताया जाता है कि मंगलवार के अहले सुबह करीब 5.30 बजे एक अखबार बेचने वाला उधर से गुजरा और उसने ही युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुुआ पाया. इसके बाद उसने मुहल्ले में मामले की जानकारी दे दी. लोगों की भीड़ जुट गयी, लेकिन उस युवक को कोई पहचान नहीं पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें