बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर प्रखंड में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए हैं. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है, लेकिन पुलिस को अभी घटना के कारण का पता नहीं चला है. पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी है. पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान आदापुर प्रखंड के श्यामपुर पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान (45) के रुप में हुई है.
बच्चा पासवान अन्य दिनों की तरह सुबह आदापुर रक्सौल जीबीसी नहर मुख्य पथ पर टहलने के लिए निकले थे. बताया जाता है कि इसी क्रम में बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने पासवान की पीछे से गोली मार दी। सिर पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस के समझाने के बाद लोग सड़क से हट गए. रक्सौल पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
बिहार के बक्सर जिला के पुराना सदर अस्पताल में स्थित जीएनएम कॉलेज की एक छात्रा ने पंखे की कुंडी से लगाकर आत्म हत्या कर ली है. यह घटना मंगलवार शाम तकरीबन साढ़े सात बजे की है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. मामले की जानकारी मिलते ही जीएनएम कॉलेज की प्रिंसिपल ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
बक्सर में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए क्या है कारण..? pic.twitter.com/rRuvWo2lyG
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 6, 2023
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए जीएनएम कॉलेज के प्रिंसिपल जागृति सिंह ने बताया की नीतू पटना जिले के फतुहा की निवासी है. बेहद शांत स्वभाव की नीतू एक हफ्ते की छुट्टी के बाद मंगलवार को ही बक्सर लौटी थी. शाम के समय जब सभी छात्राओं की हाजिरी ली जा रही थी तो उस वक्त नीतू नहीं आई, जिसके बाद छात्राओं ने जाकर देखा तो वह पंखे की कुंडी से झूल रही थी. आत्म हत्या का कारण नहीं पता चल पाया है.
(इनपुट- बक्सर से मनीष मिश्रा)