Bihar Crime News: समस्तीपुर में नहीं थम रहा अपराध, दिनदहाड़े मुखिया को मारी गोली, कुछ दिन पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

Bihar Crime News: समस्तीपुर (Samastipur) में अपराधियों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सहनी को गोली मार दी. मुखिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए दरंभगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2020 7:51 PM

Bihar Crime News: समस्तीपुर (Samastipur) में अपराधियों का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोही पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सहनी को गोली मार दी. मुखिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए दरंभगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम पिस्टल का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

मिली जानकारी के अनुसार मुखिया अपने घर से दिन में सवा एक बेज अपनी बाइक से अकेले किशनपुर की ओर निकले थे. इसी बीच उनका पीछा कर रहे ब्लू रंग की एक अपाचे पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. मौके पर मौजूद वलोगों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर वे लोग दौड़े तो देखे कि मुखिया बेतहासा उनकी ओर दौड़ते आ रहे हैं.

जहां एक बाइक एजेंसी के समीप आकर वे गिर गये. उन्हें स्थानीय पीएचसी भर्ती कराया गया, जहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पुिलस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी. वहीं घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है.

तीन लोग एक ब्लू रंग की अपाचे पर दिखे हैं जिनकी पहचान की जा रही है. बता दें कि विगत जून महीने में भी मुखिया पर जानलेवा हमला हुआ था. राजेश सहनी मछुआ विभाग के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के फिलहाल अध्यक्ष व उनकी पत्नी रुपा सहनी मंत्री पद पर निर्वाचित हैं.

Also Read: Bihar News: पत्नी से विवाद के बाद पंखे से लटका मिला CRPF जवान का शव, हाल ही छुट्टी लेकर घर आया था

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version