11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बेखौफ होकर गोली मार रहे बदमाश, कहीं पशुपालक तो कहीं कबाड़ चुनने वाले को मौत के घाट उतारा..

बिहार में बदमाश बेखौफ होकर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. समस्तीपुर व भागलपुर समेत कई जिलों में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. गोली मारकर लोगों की जान ले ली गयी. जानिए उन प्रमुख घटनाओं के बारे में जहां अपराधियों ने हत्या करके दहशत फैलाया..

बिहार में अपराध की घटनाओं पर ब्रेक नहीं लग रहा. पिछले कुछ दिनों में क्राइम की जो घटनाएं सामने आयी हैं उनमें गोली मारकर हत्या की घटनाएं अधिक हैं. समस्तीपुर, भागलपुर समेत कई जगहों से हत्या की घटनाएं सामने आयी हैं. जानिए प्रमुख वारदातों के बारे में..

समस्तीपुर में दोस्त की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के मुख्तियार कौशल खानी की है. जहां गुरुवार की देर रात राजू कुमार के द्वारा ब्रह्मस्थान में पूजा कराया जा रहा था. इसी आयोन के लिए वह ग्रामीणों को न्योता देने अपने दोस्त सुबोध कुमार के साथ गया था. इसी दौरान खाने-पीने के बीच सुबोध कुमार ने अपने दोस्त राजू कुमार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया . आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते हैं दलसिंहसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजन के द्वारा बताया गया कि आरोपी के घर पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी युवक घर छोड़कर पूरे परिवार के साथ फरार हो चुका था.

बख्तियारपुर में अपहरण कर युवक की हत्या, शव गंगा में फेंका

बख्तियारपुर में सालिमपुर थाना क्षेत्र के विधिपुर गांव निवासी अर्जुन दास के पुत्र गणेश (24) का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गयी और शव को गंगा में फेंक दिया गया . इस मामले में एक आरोपित गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि घटना से संबंधित पूर्व में दर्ज कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी में बरती गयी लापरवाही के लिए संबंधित अनुसंधानकर्ता एसएचओ सुमन कुमार सुमन को निलंबित कर दिया गया. गुरुवार को गणेश का शव पुलिस ने गंगा से बरामद किया है. परिजनों ने गणेश के दोस्तों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर मृतक की दादी ने गुरुवार को गांव के ही चार युवकों गोलू कुमार, भानु कुमार, उज्ववल कुमार व राहुल कुमार पर हत्या कर शव को गंगा में फेंक देने का आरोप लगा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. शव के मिलने के साथ गणेश के परिवार वालों के बीच हाहाकार मच गया.गौरतलब है कि बुधवार को गणेश दोस्तों के साथ घर से गंगा की ओर गया था. इसके बाद लौटकर नहीं आया. उसके नहीं लौटने पर परिजन उसे ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका था.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का संभावित कट-ऑफ बता रहे एक्सपर्ट, जानिए BPSC ने कैसे सवाल पूछे…
भागलपुर के सुलतानगंज में कबाड़ चुनने वाले की हत्या

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र नगर परिषद वार्ड 23 स्थित बड़बिल्ला, मुशहरी निवासी कबाड़ चुनने वाले मंटू मांझी (43) का शव भागलपुर- सुलतानगंज रेलखंड के पोल संख्या 328/9 के समीप रेलवे लाइन से सटे पानी भरे गड्ढे में शव मिला. गुरुवार की सुबह पड़ोस के युवक ने शव को देखा. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने साथ ले गये.इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

भागलपुर में पशुपालक की गोली मारकर हत्या

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक के नदी थाना क्षेत्र टेकना बहियार में स्थित महंथ बाबा स्थान के पास बुधवार की रात करीब एक बजे बासा में सोये बिहपुर के कहारपुर के पशुपालक रामशरण यादव (32) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने पशुपालक को सोये अवस्था में सीने में एक गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों को गुरुवार की सुबह करीब 05:30 बजे घटना की जानकारी मिली. परिजनों ने घटना की जानकारी नदी थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

केस उठाने का दिया दवाब, पत्नी को चाकू मारकर भागा पति

गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के कालोपट्टी गांव में केस नहीं उठाने पर नाराज पति ने चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और फिर झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला निभा देवी है. घायल महिला के भाई प्रमोद बैठा ने बताया कि उसकी बहन की शादी 21 मई, 2017 को सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के इमलौली गांव के बुधई बैठा के पुत्र सतेंद्र बैठा से हुई थी. दो बच्चे भी हैं. लेकिन मारपीट कर महिला को भगा दिया गया. जिसके बाद वो अपने मायके चली आयी.स बीच बुधवार की शाम पति और उसके ससुरालवाले मायके पहुंचे और जबरन केस उठाने को लेकर दबाव बनाने लगे, जिसका विरोध करने पर पति द्वारा उसकी बहन को चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और झाड़ी में फेंककर अपने परिवारवालों के साथ फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें