14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: युवक की गर्दन में कील ठोककर हत्या, कमरे में मिली नर्स की लाश, पढ़िए पत्नी के मर्डर की भी घटना..

पटना में एक युवक की हत्या कर दी गयी. उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया. हत्यारों ने उसके गर्दन में कील ठोक दिए और फरार हो गए. घटना दानापुर थाना क्षेत्र की है. वहीं एक नर्स का शव बरामद किया गया है. पढ़िए बिहार में क्राइम की प्रमुख खबरें..

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने कई जगहों पर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है. पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के गजाधरचक में घर में सोये युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मृतक की गर्दन में एक कील भी घोंपी गयी थी. मृतक की पहचान स्व दीना राय के पुत्र मंगल राय (24वर्ष) के रूप में हुई. युवक इ-रिक्शा चालक था. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गयी. वहीं पटना में ही एक महिला नर्स की लाश उसके कमरे से बरामद की गयी. मौत की कारण अभी सामने नहीं आ सकी है. पुलिस मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी है. जबकि बेगूसराय में पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या गोली मारकर कर दी.

पटना में युवक के गर्दन पर घोंपी कील

पटना के दानापुर में एक युवक की हत्या कर दी गयी. उसके गले में हत्यारों ने कील ठोंक दिया था. स्थानीय लोगों ने मंगल को शराब और दूसरे अन्य नशे की लत थी. अक्सर उसके परिजनों समेत अलग-अलग लोगों से झगड़ा होते रहता था. उसके भाई के साथ भी जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी वजह से वह अलग घर बनाकर रहता था. मृतक की भाभी सुजाता देवी ने बताया कि रविवार सुबह पड़ोसी गणेश देवर मंगल को उठाने के लिए दरवाजा खटखटा रहे थी, घर के अंदर टीवी की आवाज सुनाई पड़ रही थी. जब मंगल ने दरवाजा नहीं खोला तो गणेश मेरे पास आया तो मैंने उसे पीछे के रास्ते जाने के लिए कहा. जब वह अंदर गया तो बताया कि मेरे देवर की किसी ने हत्या कर दी है. जब मैं उसके साथ जाकर देखा तो बेड पर मंगल का शव पड़ा था. उनके गले पर काला निशान और कील घोंपी हुई थी. घटना कब और कैसे हुआ यह मुझे नहीं पता. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गजाधर चक में मंगल राय नाम के एक युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी है. उसके गले पर एक कील घोंपी हुई मिली है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करायी गयी है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.

Also Read: बिहार के 4 दरिंदों को मिली फांसी की सजा, हरियाणा में विधवा की 2 बेटियों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद की थी हत्या

पटना में कमरे में मिली नर्स की लाश

पटना के बाइपास थाना के छोटी पहाड़ी अगमकुआं शीतला माता मंदिर रोड में स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत 27 वर्षीय नर्स दीप शिखा की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गयी है. पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी. थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के सरैया निवासी मनोज कुमार सिंह की पत्नी दीपशिखा निजी अस्पताल में ओटी प्रभारी के रूप में दो साल से काम कर रही थी. शनिवार सुबह दस बजे उसे ड्यूटी पर जाना था. लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकली. बाद में जब कमरे में देखा गया. तो वह बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. मृतका के भाई सौरव का कहना है कि दस बजे का मामला होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधक की ओर से दो बजे जानकारी दी गयी. भाई के अनुसार शनिवार को बहन दीपशिखा ड्यूटी समाप्त कर लखनऊ परीक्षा देने के लिए जाने वाली थी. इसी बीच में यह हादसा हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

बेगूसराय में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

बेगूसराय के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सनकी पति ने घर में सोई पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और हथियार के साथ फरार हो गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मृतका के भाई ने थाने में आवेदन देकर मृतक के पति सहित पांच को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि रघुनाथपुर निवासी नंदकिशोर राय फरकिया में रहकर खेती-बाड़ी करता है. उसकी पत्नी सालो देवी तीन दिन पूर्व मायके चली गयी थी और शनिवार को रघुनाथपुर वापस आ गयी थी. पत्नी के घर पहुंचने के बाद उसका पति भी फरकिया से घर पहुंचा था. आधी रात को सनकी पति ने सोयी स्थिति में ही पत्नी को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद पति रात में ही घर से फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें