Bihar crime:मुजफ्फरपुर पुलिस ने कोढ़ा गैंग के बदमाशों को दबोचा, इस तरह खौफनाक कांड को अंजाम देते थे शातिर

Bihar crime news: मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिला पुलिस की विशेष टीम ने साहेबगंज, कुढ़नी, फकुली और मनियारी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व कारतूस भी मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2022 8:44 PM

Bihar crime: मुजफ्फरपुर जिला जिला पुलिस की विशेष टीम ने कटिहार के कोढ़ा गिरोह से जुड़े चार शातिर समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी जयंतकांत के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद व सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कुढ़नी, मनियारी, साहेबगंज और फकुली ओपी क्षेत्र में यह कार्रवाई की है.

दो कट्टा और कारतूस बरामद

पुलिस ने पहली कार्रवाई साहेबगंज थाना क्षेत्र के लोदिया में आभूषण कारोबारी श्याम कुमार वर्मा से गत 19 अक्तूबर को हुई लूटकांड का खुलासा किया गया. पुलिस ने मनाइन मिडिल स्कूल में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के समेरा खास गांव का रंजीत कुमार और साहेबगंज के मोरहर का विक्की कुमार है. पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली, तो इनके पास से दो कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल, चांदी का छह जोड़ा पायल और छह जोड़ी बिछिया बरामद की .

वहीं, कुढ़नी के केरमा से सरमस्तपुर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार चारों शातिरों की पहचान कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी रोड निवासी विजय कुमार साह, समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी मनटुन कुमार, कटिहार जिले के करोहा थाना के रामपुर निवासी पंकज भगत और बेगूसराय जिले के दंडधारी थाना के तेतरी निवासी जवाहर सोनी के रूप में की गयी है. पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा, चार कारतूस एक बाइक, तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटा, तीन डिब्बा तरल पदार्थ बरामद किया गया है. गिरफ्तार चारों शातिर ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम के आभूषण चमकाने के नाम पर महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर या फिर हथियार का भय दिखाकर आभूषण लेकर फरार हो जाते थे. गिरफ्तार शातिरों ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

शातिर मणि को भी पुलिस ने दबोचा

इधर, मनियारी पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट समेत चार से अधिक आपराधिक वारदात में फरार चल रहे शातिर मणि उर्फ मनीष कुमार को जमहरुआ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है. शातिर अपराधी मणि उर्फ मनीष पर कुढ़नी थाने में आर्म्स एक्ट और हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, फकुली ओपी पुलिस ने ढोढ़ी आनंदकर मध्य विद्यालय के पास छापेमारी कर शातिर अपराधी मोनू ठाकुर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक खोखा लगा रिवाल्वर भी बरामद किया है. पकड़े गये शातिर के खिलाफ पुलिस को आपराधिक मामला मिला है.

बीते 24 घंटे में आठ बदमाश गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिला पुलिस की विशेष टीम ने साहेबगंज, कुढ़नी, फकुली और मनियारी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार व कारतूस भी मिले हैं. साहेबगंज में आभूषण कारोबारी से हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. कुढ़नी से गिरफ्तार चार अपराधियों में से दो कटिहार के हैं. इनकी कोढ़ा गिरोह से जुड़ाव होने की आशंका है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.

क्या है कोढ़ा गैंग ?

कटिहार जिले में जुड़ाबगंज नामक एक गांव है जो कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड में पड़ता है. यहां के ज्यादा लोग घुमंतू जीवन व्यतीत करते थे. ठीक से भरण-पोषण नहीं होने के कारण गांव के परिवार लूट और छिनतइ जैसी घटनाओं में शामिल होने लगे. गांव के बदमाश युवक पहले टीम बनाकर छोटी-मोटी आपराधिक वारदातों को आंजम देते थे. धीरे-धीरे गिरोह का कुनाबा पूरे देश में फैल गया. कहा जाता है कि गिरोह के सदस्यों को बकायदा किसी सुनसान जगह पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता है. इस गिरोह के सदस्य झारखंड और बिहार में यह सबसे ज्यादा घटनाओं को अंजाम देते हैं.

Next Article

Exit mobile version