26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: महिला पुलिस को ब्लैकमेल करने बिछाया जाल, फेसबुक कंपनी हुई एक्टिव, अपराधी ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Bihar Crime News: भागलपुर में महिला पुलिस को ब्लैकमेल करने के लिए साइबर अपराधी ने जाल बिछाया और उसके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर अश्लील मैसेज भेजने लगा. जिसके बाद फेसबुक कंपनी की मदद से उसे पकड़ा गया.

Bihar Crime News: बिहार में साइबर अपराधियों का आतंक पूरी तरह बढ़ चुका है. साइबर फ्रॉड अपना जाल तेजी से बिछाते जा रहे हैं. उनके निशाने पर आम लोगों से लेकर व्यापारी वर्ग व पुलिसकर्मी तक हैं. भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक साइबर ठग ने दो महिला पुलिसकर्मियों को ही परेशान करना शुरू कर दिया. उन्हें ब्लैकमेल करने की नीयत से उनका फर्जी अकाउंट तैयार करके अश्लील मैसेज भेजने लगा. और ये सब करतूत कोई और नहीं बल्कि बीटेक पास करके इंजीनियर बना एक शख्स कर रहा था.

जमुई से गिरफ्तार हुआ अपराधी

भागलपुर में पदस्थापित दो महिला पुलिस को बदनाम करनेवाले साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला दर्ज होने के बाद जिला पुलिस ने आरोपित अनुज कुमार दास को उसके घर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर चिन्वेरिया से गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर बनाया फर्जी अकाउंट, भेजने लगा अश्लील मैसेज

महिला पुलिस ने इशाकचक थाना में पांच जनवरी को अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि अज्ञात अपराधी ने फर्जी जीमेल उसके नाम से बना लिया है. इस मेल से फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हा्टसएप एकाउंट बनाया गया. इस सोशल साइड से लगातार परिजनों एवं दोस्तों को अश्लील मैसेज भेजा जा रहा था. मेरा निजी मोबाइल नंबर दिया जा रहा था. गलत कॉल और मैसेज से परेशान हैं. मामला दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष इशाकचक अशोक कुमार ने जांच शुरू किया.

Also Read: भागलपुर में आरओबी के लिए दो एकड़ जमीन होगा अधिग्रहण, शहर की एक लाख से अधिक आबादी को मिलेगी सहूलियत
फेसबुक कंपनी से पुलिस ने मांग ली अपराधी की डिटेल

डीसपी अजय कुमार के दिशा निर्देशन में साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार ने फेसबुक कंपनी की इसमें मदद ली. कंपनी से अपराधी का डिटेल मांगा तो उस अपराधी की तमाम जानकारी दे दी गयी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस अपराधी तक पहुंच गयी. जमुई के लक्ष्मीपुर चिन्वेरिया गंव के रहने वाले नुनेश्वर दास का 26 वर्षीय बेटा अनुज कुमार दास साइबर क्राइम का यह काम कर रहा था.

बीटेक पास करके गांव की महिला पुलिस को ब्लैकमेल का प्रयास

आरोपित अनुज ने जबलपुर से 2019 में बीटेक पास किया था. पुलिस ने हिरासत में उसे लिया तो बताया कि महिला सिपाही और आरोपित दोनों एक ही गांव के हैं. अनुज उस महिला सिपाही को ब्लैकमेल करना चाहता था. गलत मंशा से ही वह सोशल साइट पर यह सब कर रहा था. अनुज अपने गांव में एक निजी हॉस्टल चलाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें