11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुख्यालय से अलर्ट के बाद भी भागलपुर में लगातार हो रही हत्याएं, कई केसों में पुलिस के हाथ खाली

भागलपुर में अपराध की घटनाएं इन दिनों थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दो हफ्तों में हत्या और लूट की बड़ी घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दिया गया.

Bihar Crime News: भागलपुर पुलिस जिला खासतौर पर शहरी अनुमंडल में एक के बाद एक हुई चार बड़ी घटनाओं ने पूरे शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है. ऐसा तब हो रहा है जब नगर निगम चुनाव सिर पर है और आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर सरकार और पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी जिलों की पुलिस को विशेष अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 13 दिनों के भीतर तीन हत्याएं व एक बड़ी लूट

उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले 13 दिनों के भीतर तीन हत्याएं और एक बड़ी लूट हुई. लूटकांड की गुत्थी भले ही सुलझ गयी हो पर लूटकांड के लाइनर सहित दो मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी और लूटी गयी रकम की बरामदगी नहीं हुई है.

वहीं बरारी में नगर निगम के स्थापना शाखा पदाधिकारी गौतम मल्लिक की उनके घर में की गयी हत्या, जोगसर में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट में वहां के गार्ड पुरुषोत्तम उर्फ चुल्हो की गला रेत और चाकू से गोद कर की गयी निर्मम हत्या और अब नाथनगर में बीच सड़क अपराधियों का तांडव और ताबड़तोड़ फायरिंग कर सिल्क व्यवसायी मो अफजाल अंसारी की हत्या ने पूरे शहर में खौफ का माहौल उत्पन्न कर दिया है.

Also Read: Bihar: भागलपुर में बलि देने वाले काते से गहरी नींद में सोये दादा-दादी व पोते पर हमला, एक की हालत गंभीर
चुनाव को लेकर जारी है अलर्ट

नगर निकाय चुनावों को लेकर राज्य भर की पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है. बिहार पुलिस की खुफिया एजेंसियों को भी इस संदर्भ में ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं का संकलन कर मुख्यालय के साथ-साथ स्थानीय जिला पुलिस से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. निकाय चुनाव को लेकर जारी किये गये अलर्ट में गश्ती बढ़ाने का निर्देश, विशेष चौकसी, चुनाव संबंधित विवादों का पता लगाने आदि के निर्देश दिये गये हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर नाथनगर इलाके में पुलिस अलर्ट रहती तो शायद इस घटना को रोकी जा सकती थी.

पर्व-त्योहारों को लेकर भी सतर्कता बरतने का निर्देश

पुलिस मुख्यालय के साथ साथ विगत दिनों रेंज डीआइजी विवेकानंद ने रेंज के तीनों जिला भागलपुर एसएसपी, नवगछिया और बांका एसपी के साथ बैठक कर आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर अलर्ट रहने को कहा था.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें