Loading election data...

बिहार: भागलपुर में चोरों ने निकाला नया तरीका, चोरी करने से पहले खिड़की से ही स्प्रे मारकर कर देते हैं बेहोश

Bihar Crime News: भागलपुर में चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा. चोरों ने अब नया तरीका भी खोज लिया है ताकि उन्हें वारदात को अंजाम देने में कोई अड़चन सामने नहीं आए. अब चोर बेहोश करने वाला स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. जानिए कैसे बेहोश करके खंगाल लेते हैं घर..

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 2:08 PM

Bihar Crime News: भागलपुर में चोरों का आतंक कम नहीं हो रहा. चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं चोरों ने अब नया तरीका भी खोज लिया है. वो अब बेहेश करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. घर के अंदर गहरी नींद से सो रहे लोगों को पहले बेहोश कर दिया जाता है उसके बाद बेफिक्र होकर वो चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. तिलकामांझी थाना क्षेत्र में फिर एकबार इसी तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

स्प्रे मारकर किया बेहोश, चोरी की घटना को दिया अंजाम

तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक कॉलोनी में चोर एक मकान में घुसे और किरायेदार के यहां हाथ साफ कर डाला. किराए पर रहने वाले सुमित कुमार और उनके मौसेरे भाई के चेहरे पर स्प्रे डालकर चोरों ने पहले दोनों को बेहोश किया. उसके बाद पूरे घर को खंगाल डाला और सामान वगैरह लेकर फरार हो गए. उनके लिए कोई बाधा अब सामने नहीं थी, घर में सो रहे दोनों व्यक्ति को बेहोश करके चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.

पैसे व कागजात लेकर भागे चोर

पीड़ित सुमित ने थाने में केस दर्ज कराया है. रंजन झा के मकान में किराये पर रहने वाले सुमित ने बताया कि चोर तीन स्मार्ट फोन, 16500 रुपए समेत पर्स व जरूरी कागजात वगैरह लेकर फरार हो गए हैं. बता दें कि तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पूर्व में भी ऐसी घटना घट चुकी है.

Also Read: श्रावणी मेला: अजगैबीनाथ मंदिर के महंत को देवघर में जल चढ़ाने की है मनाही, नहीं मानने पर हुआ ये हादसा..
खिड़की के बाहर से ही स्प्रे मारकर कर देते हैं बेहोश

दरअसल, गर्मी के मौसम में लोग खिड़की खोलकर ही अक्सर सोते हैं. चोरों के लिए तब काम और आसान हो जाता है. वो खिड़की के बाहर से ही स्प्रे मारकर अंदर सो रहे लोगों को बेहोश कर देते हैं. उसके बाद आसानी से घर में घुसकर चोरी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version