16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर में कफ सिरप व नशीले टैबलेट की बड़ी खेप घर से बरामद, छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

बिहार: भागलपुर में नशीले कफ सिरप और नशीले टैबलेट की बड़ी खेप एक घर से बरामद की गयी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तो बड़ा खुलासा हुआ. वहीं मकान के मालिक के साथ एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है.

Bihar Crime News: भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के दौरान थानाध्यक्ष को मंगलवार देर रात अवैध तस्करों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली. उक्त गुप्त सूचना की जानकारी थानाध्यक्ष द्वारा एसएसपी को दी गयी. एसएसपी के निर्देशन में एसपी सिटी और सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम में जीरोमाइल थानाध्यक्ष व थाना के सशस्त्र जवानों को शामिल किया गया. विशेष टीम ने मामले में क्षेत्र के मंगरपुर गांव में छापेमारी करते हुए अनिल कुमार के घर से नशीले कफ सिरप व नशीले टैबलेटों की बड़ी खेप बरामद की. मामले में दो तस्करों की गिरफ्तारी भी की गयी.

घर पर छापेमारी में मिले नशीले कफ सिरप व नशीले टैबलेट की बड़ी खेप

मंगलवार-बुधवार मध्य रात्रि को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने मंसरपुर गांव में अनील कुमार के घर पर छापेमारी की. घर में छिपा कर रखे गये नशीले कफ सिरप व नशीले टैबलेट की बड़ी खेप बरामद की गयी. बरामद खेप में 230 बोतल कफ लिंकटस के 230 बोतल और डाइलेक्स डीसी के 130 बोतल नशीले कफ सिरप बरामद किये गये. इसके अलावा पुलिस ने नशीले नाइट्रेजपेम के 1200 टैबलेट भी बरामद किये.

Also Read: बिहार: ‘इससे शादी नहीं करूंगी..’ हाथ जोड़ते रहे लड़के के पिता, दुल्हन जयमाला स्टेज पर मुकरी, बतायी ये वजह…
एक लाख रुपये से अधिक मूल्य का माल

उक्त सारा माल करीब एक लाख रुपये से अधिक मूल्य का बताया जा रहा है. उक्त घर के मालिक अनिल कुमार पंडित और मंगरपुर के ही रहने वाले माधव कुमार उर्फ भोला को गिरफ्तार किया गया. उक्त लोगों से दवाओं की खेप भारी मात्रा में रखने के संदर्भ में आवश्यक दस्तावेजों की मांग की गयी. पर आरोपितों द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं दिखाया गया. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल विभाग की टीम को बुलाकर नशीली दवाओं की खेप की जांच कर उसे जब्त कर लिया.

पुलिस के हाथ लगे हथियारबंद अपराधी

मामले में जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उक्त छापेमारी से मध्य रात्रि छापेमारी कर लौट रही टीम ने रास्ते में दो संदिग्धों को देख उन्हें रुकने को कहा. पर पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे. पकड़ कर उनकी तलाशी ली गयी. उनके पास से एक देसी कट्टा, .315 बोर की 5 जिंदा गोलियां, दो मैग्जीन और एक मोबाइल बरामद किया गया.

नशीली दवाओं को लेकर जारी रहेगी जांच

मामले में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लाल दरवाजा निवासी आदर्श यादव और जीरोमाइल स्थित मंसरपुर के ही रहने वाले आनंद कुमार शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनोंं ही मामलों का कनेक्शन सहित नशीली दवाओं की बरामदगी को लेकर अन्य लिंक की तलाश की जा रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें