26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में बच्ची संग दुष्कर्म करने लगा कंपाउंडर, बिहार में मर्डर की भी दंग करने की वाली अन्य घटना जानिए..

बिहार में अपराध की कई घटनाएं सामने आयी हैं. कटिहार में इलाज कराने गयी एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. समस्तीपुर में अपने संतान को नाजायज औलाद समझकर पिता ने काट डाला. जबकि गोपालगंज में एक बच्ची की हत्या गला रेतकर कर दी गयी.

Bihar Crime News: कटिहार शहर के विनोदपुर स्थित एक निजी चिकित्सक के कंपाउंडर ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने की कोशिश की. विरोध करने पर नशे की सुई देकर नाबालिग पर हावी होने का प्रयास किया. इस बीच नाबालिग की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां वहां पहुंची तथा आरोपित कंपाउंडर से अपनी बच्ची को बचाई. डॉक्टर को जानकारी मिलते ही उसने कंपाउंडर को वहां से भगा दिया. इस बाबत पीड़िता ने नगर थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस उक्त मामले को लेकर कांड दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

बेहोशी का इंजेक्शन दे रहा था कंपाउंडर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिहारी थाना क्षेत्र की एक महिला 26 जुलाई को दिन के 3:30 बजे डॉक्टर राजेश कुमार के क्लीनिक में अपनी पुत्री को दिखाने आयी थी. डॉक्टर ने नाबालिग को देखते हुए कुछ जांच लिखे. डॉ राजेश कुमार के कंपाउंडर फारुख पिता मुस्तफा हफला सिरिनयां पूरब निवासी जांच के बहाने मेरी बेटी को जांच रूम में लेकर गया. उसके बाद आरोपित उसके साथ गंदी हरकत करने लगा, जब मेरी पुत्री ने विरोध की तो उसका मुंह दबाकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन दे रहा था. कंपाउंडर से बचने को लेकर नाबालिग चीखने चिल्लाने लगी. उसकी शोर को सुनकर जब उसकी वह वहां पहुंची तो देखा कि उसकी पुत्री रो रही है और उसे कंपाउंडर ने अर्धनग्न जबरन सुई दे रहा है.

पोल खुलते ही भागा कंपाउंडर

महिला ने कहा कि मेरे कमरे में पहुंचते ही उसकी पुत्री ने सारी घटना बतायी. जिसके बाद उसने आपा खो दी तथा कंपाउंडर को पकड़ लिया. वहां भीड़ जुट गयी, क्लीनिक में आवाज को सुनकर डॉ राजेश कुमार वहां पहुंचे तथा मामले से अवगत होते ही कंपाउंडर को वहां से भगा दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला अपनी बच्ची के साथ नगर थाना पहुंची तथा नाबालिग के साथ जांच करने के बहाने जबरन दुष्कर्म करने को लेकर डॉ राजेश कुमार एवं उसके कंपाउंडर के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. डॉक्टर ने भी घटना को सही बताया है.

Also Read: बिहार में आधा दर्जन बच्चे नदी में डूबे, समस्तीपुर-बांका-सहरसा से 5 किशोरों के शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
समस्तीपुर में नाजायज औलाद समझकर बच्चे को काट डाला

समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना के मकसुदनपुर मदैया में तीन साल के मासूम की हत्या करने वाले बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने पत्नी के अवैध संबंध से नाराज होकर घटना को अंजाम दिया था. पहले तो वह पत्नी को ही मौत के घाट उतारने का प्रयास किया था, लेकिन उसके भाग जाने पर नाजायज औलाद की आशंका पर अपने तीन वर्ष के मासूम बच्चे को ही मार डाला. इसका खुलासा पुलिस के पूछताछ में हुआ है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि 25 जुलाई को मोहिउद्दीननगर थाना के मकसुदनपुर मदैया में एक बच्चे को उसके पिता ने गड़ासा से काटकर हत्या कर दी थी, जिसमें बच्चे की मां ने पति कुंदन सहनी उर्फ कुंदन कुमार को नामजद किया था. आरोपित ने कांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि वह पत्नी के अवैध संबंध से काफी परेशान था. अपनी पत्नी को दूसरे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे आक्रोशित होकर ही वह पत्नी की हत्या करने के लिए दौड़ था, लेकिन वह घर से बाहर भाग गयी. इसी बीच गुस्से में उसने बच्चे को काट दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी.

गोपालगंज में किशोरी की गला रेतकर हत्या

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाने के खैरा आजम गांव में बुधवार की देर रात धारदार हथियार से गला रेतकर 16 वर्षीया किशोरी की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद अपराधी भाग निकले. मृत किशोरी विक्रमा साह की बेटी उषा कुमारी थी. गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी है. घटना की जांच के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी बनी है.

रात में छत पर जाकर की हत्या

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उषा कुमारी अपनी मां लगनी देवी के साथ घर की छत पर सोयी थी. रात करीब 12 बजे धारदार हथियार से हमला किये जाने की आवाज पर मां लगनी देवी की नींद खुली. लगनी देवी ने बताया कि जब तक वह शोर मचाने की कोशिश करती. तब तक हत्यारा भाग चुका था. मृत किशोरी के परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

सहरसा में दो किसानों को मारी गोली

सहरसा के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत वार्ड 12 ढ़ाव गांव में देर शाम बहियार से घर लौट रहे दो पशुपालक किसानों को बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी. एक को गोली हाथ में लगी, तो दूसरे किसान को नाक में गोली लगी है. जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल लानेवाले परिजन कमल यादव ने बताया कि मनोज यादव ढ़ाव बहियार से घर लौट रहे थे, इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने घेरकर जान मारने की नियत से गोली चला दी, जो मनोज यादव के नांक को चीरती निकल गयी. गोली की आवाज सुन बगल के खेत में खाद डाल रहे प्रदीप यादव जब वहां पहुंचे, तो उसके भी हाथ में गोली मार दी गयी. गोली की आवाज सुन ग्रामीणों के जुटने पर सभी बदमाश बहियार की ओर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें