Bihar Crime News: खगड़िया के महेशखूंट एनएच 31 पर अपराधियों का खौफ कुछ ऐसा है कि यहां से वाहन चालक व राहगीर अब गुजरने के दौरान डर से कांपते हैं. अपराधी लगातार यहां इन्हें निशाना बनाते आ रहे हैं. लगातार एनएच 31 पर वाहन चालकों के साथ घटनाएं हो रही है. पिछले दिनों ट्रक चालक व खलासी से लूटपाट के बाद अपराधियों ने दोनों की हत्या गोली मारकर कर दी. एनएच 31 पर वाहन चालकों को टारगेट किये जाने के बाद लोगों में आक्रोश है.
वाहन चालकों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. एक पिकअप चालक ने बताया कि अपराधियों के लिए एनएच 31 सेफ जोन बन गया है. बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से पसराहा थाना क्षेत्र के बीच आये दिन घटनाएं हो रही है. कई बार तो ट्रक सहित चालक को गायब कर दिया गया है. हालांकि पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गयी है, लेकिन एनएच 31 पर पुलिस समुचित व्यवस्था नहीं है.
इस जहग पर ड्यूटी के लिए पुलिस बल को तैनात किया जाता है लेकिन वह सुरक्षा के बदले वसूली में लगा रहता है. हाल के दिनों में महेशखूंट थाना के जवान पैसा वसूली मामले में जेल भी जा चुके है, जबकि एक पुलिस पदाधिकारी को एसपी द्वारा निलंबित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बावजूद पुलिस की मिली भगत से एनएच 31 किनारे दर्जनों वाहन खड़ी रहती है, जो दुर्घटना को आमंत्रित देता है.
Also Read: तेजस्वी यादव के लिए नीतीश कुमार के गुस्से में भी दिखता था अपनापन, विधानसभा के इन वाक्ये की दिलाई याद…
बता दें कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी नवटोलिया एनएच 31 सड़क से थोड़ी दूरी पर गुरुवार की देर रात आधे दर्जन अपराधियों ने ट्रक रुकवा कर चालक व उपचालक को अगवाकर हत्या कर दी. अपराधियों ने दोनों चालक व उपचालक को आसाम रोड से उत्तर दिशा मैरा गांव जाने वाली सड़क के रास्ते गौछारी मरांच बहियार के समीप ले गये. एक ड्राइवर की हत्या सड़क पर गोली मारकर कर दी, जबकि उपचालक की हत्या आधा किलोमीटर आगे ले जाकर सड़क के समीप खेत में गोली मारकर कर दी.
Published By: Thakur Shaktilochan