बिहार: चाची और भाभी ने मिलकर की हत्या, भीड़ ने चोर को मार डाला, जानिए अगवा की गयी किशोरी का शव कहां मिला..

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. जिस किशोरी के अगवा किए जाने का केस दर्ज हुआ था उसका शव बरामद किया गया. सीतामढ़ी में चोर को लोगों ने पकड़ा तो पीट-पीटकर मार डाला. पढ़िए बिहार में क्राइम की अन्य बड़ी खबरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 18, 2023 9:56 AM

Bihar Crime News: बिहार में अपराध की कई घटनाएं सामने आयी हैं. मधेपुरा में चाची और भाभी ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा पंचायत के सिरसिया में गुरुवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. इस बाबत मृतक सिरसिया वार्ड दो निवासी पवन सुतीहर के भाई प्रेम सुतीहार ने बताया कि उसका भाई खेत में बकरी चराने हुआ था. इसी बीच बकरी उपेंद्र सुतिहार के खेत में चली गयी. इसी बात को लेकर उपेंद्र सुतिहार, अभय सुतिहार, अजय सुतिहार, आशा देवी, नीलम देवी आदि ने मारपीट की. पीट-पीटकर मेरे भाई को मार डाला. वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच की जा रही है.

भागलपुर में युवक की हत्या, पटरी पर फेंका शव

कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया स्टेशन के नजदीक एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर रेलवे पटरी पर फेंके हुए शव को शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच- पड़ताल शुरू कर दी है. शव की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा निवासी कमलेश्वरी दास के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. युवक के सिर और सीने पर धारदार हथियार से वार किये जाने का निशान है. जबकि, हाथ और पैर को भी काट दिया गया है. घटनास्थल के पास करीब सौ मीटर में अलग-अलग जगहों पर खून फैला मिला. जिससे पता चल रहा था कि उक्त स्थल पर ही नृशंस हत्या की गयी है. मृतक के जूते को भी अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: बिहार में छठ के साथ होगी ठंड की एंट्री? महापर्व में बारिश को लेकर आयी बड़ी जानकारी, जानिए कैसा रहेगा मौसम..
सीतामढ़ी में दो चोरों की पिटाई, एक की मौत

सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी बाजार में गुरुवार की देर रात कपड़ा दुकान में चोरी करते अपराधियों में से दो को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पकड़े गये अपराधियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की, जिसमें एक की पिटाई से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो कांटा चौक निवासी राजेश्वर गिरी के पुत्र संतोष गिरी (40 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं, दूसरा जख्मी कमलेश गिरी भी उसी गांव का रहनेवाला है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल से चोरी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी व एक औजार बरामद किया है. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृत युवक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 2.00 बजे स्कॉर्पियो पर लगभग छह की संख्या में पहुंचे अपराधी उक्त कपड़ा दुकान में शटर तोड़कर चोरी करने लगे. एक ग्रामीण की नजर इन युवकों पर पड़ी, जिसके बाद दुकान मालिक शिवजी चौधरी को सूचित किया गया. दुकान मालिक व कई ग्रामीणों को आता देख अपराधी गाड़ी छोड़कर भागने लगे, जिसमें दो अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया तथा इनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. अपराधियों की पिटाई की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने दोनों कोे हिरासत में ले लिया तथा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने संतोष गिरी को मृत घोषित कर दिया.


दो लोगों का विवाद देख रहे युवकों पर पेट्रोल बम से हमला

वैशाली जिले के महनार में दो लोगों के आपसी विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. इस घटना में विवाद देख रहे मौके पर मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायलों में लावापुर निवासी बैधनाथ चौधरी (35 वर्ष ) व मोहन शर्मा ( 30 वर्ष) शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

वैशाली में लापता किशोरी का मिला शव

हाजीपुर में हरलाेचनपुर थाना क्षेत्र के सतकुरवा गांव से बीते गुरुवार को अपहृत किशाेरी का शव शुक्रवार की शाम कटहरा ओपी क्षेत्र के ताल सेहान गांव के योगिया चंवर के पोखर से बरामद किया गया. पोखर से किशोरी का शव मिलने की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही कटहरा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मृतका की पहचान होते ही हरलोचनपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को सतकुरवा गांव से बीते गुरुवार को एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में अपहृता 17 वर्षीय सोनू प्रिया की मां सतकुरवा गांव निवासी विनोद राय की पत्नी रंजू देवी ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते गुरुवार की दोपहर उसकी पुत्री पड़ोसी के घर सिलाई सीखने गयी थी. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी पुत्री का गांव के ही एक युवक ने शादी की नियत से अपहरण कर लिया है. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस व परिजन किशोरी की तलाश कर ही रहे थे कि ताल सेहान गांव के योगिया चंवर स्थित पोखर में एक किशोरी का शव मिलने की सूचना मिली.

Next Article

Exit mobile version