‘वापस जाकर मारो, मेरा पति मरा नहीं….’ शूटरों ने गोली मारी तो जान बचाने पत्नी को किया फोन, लेकिन…
Bihar Crime News: किशनगंज पुलिस ने प्लंबर पप्पू हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इसमें चौंकाने वाले राज सामने आये. पत्नी ने देवर के प्यार में अंधा होकर अपने पति की हत्या करवा दी. पति को गोली लगी तो पत्नी को फोन किया. लेकिन....
बिहार में इन दिनों एक हत्याकांड की चर्चा हर कोने में है. किशनगंज पुलिस ने एमजीएम कर्मी पप्पू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. 26 जुलाई की देर रात ड्यूटी से लौटते समय एमजीएम अस्पताल में कार्यरत पलम्बर पप्पू गुप्ता को अज्ञात अपराधिकर्मियों ने गोली व चाकू से हमला कर मार दिया. पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद पप्पू की पत्नी ने करवाइ थी. जिसका दिल अपने देवर पर आ गया तो अब पप्पू को रास्ते से हटवाने का उसने प्लान तैयार किया था.
अवैध संबंध में पति की हत्या
किशनगंज पुलिस के किये खुलासे के अनुसार, इस हत्याकांड को शूटरों के द्वारा करवाया गया. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी, भाई व एक शूटर को गिरफ्तार किया है. अन्य शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पप्पू की पत्नी और पप्पू के भाई के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अवैध संबंध की इस आग में दोनों ने पप्पू को झोंकने का फैसला कर लिया.
शूटरों को सुपारी देकर हत्या करवाई
पप्पू की पत्नी और सगे भाई ने कॉन्टैक्ट किलर के माध्यम से हत्याकांड को अंजाम दिया था. मृतक की पत्नी प्रीति गुप्ता, देवर राजू गुप्ता और शूटर सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों के मोबाइल सीडीआर रिकॉर्ड से सबकुछ साफ पता चल चुका था. पप्पू की हत्या करने नवगछिया से एक स्कॉर्पियो आयी और उसमें शामिल अपराधी घटना को अंजाम देकर उसी रात किशनगंज से चले गए. देवर और भाभी एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे इसलिए रास्ते से पप्पू को हटाने के लिए ये साजिश रची गयी थी.
Also Read: Bihar Flood: नेपाल में बारिश से सुपौल में तबाही शुरू, 50 से अधिक घरों को निंगल चुकी कोसी, पलायन शुरू
गोली लगने पर पत्नी को किया फोन
अपराधियों ने पप्पू पर जब गोली दागी तो वह जान बचाने के लिए तब भी जूझता रहा. उसने तब भी अपनी पत्नी पर ही भरोसा किया और जान बचाने की गुहार लगाने पत्नी को ही फोन किया. लेकिन उसे इस बात की भनक नहीं थी कि उसकी पत्नी ही उसके लहू की प्यासी है.
पत्नी ने शूटरों को वापस हमला करने भेज दिया
पत्नी को जब ये पता चला कि उसका पति हमले के बाद भी बच गया तो उसने फौरन शूटरों को फोन किया. उसने पप्पू के जीवित होने की बात कही. बताया कि उसे जिस काम के पैसे दिये गये हैं वो पूरा नहीं हुआ है. जिसके बाद अपराधियों ने दोबारा हमला कर चाकू से गोद गोद कर उसकी हत्या कर दी. शादीशुदा होने के बावजूद प्रीति का अपने देवर से पिछले चार पांच सालों से अवैध संबंध था. अब पप्पू इस दुनिया में नहीं तो पत्नी और भाई जेल की सलाखों में कैद हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan