30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सहरसा में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सहरसा में पंचर दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मृतक 75 वर्षीय बुजुर्ग लच्छी प्रसाद यादव हैं. परिजनों ने घर के आगे के रास्ता विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है.

Bihar Crime News: सहरसा जिला मुख्यालय से इस वक्त बड़ी ख़बर सामने आ रही है. सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास एक 75 वर्षीय बुजुर्ग पंचर दुकानदार की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गई है. घर के आगे के रास्ता विवाद को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. हत्या की घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जांच में जुट गए हैं.

धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला चौकी स्थित पंचर दुकान चलाने वाले मीर टोला के यादव टोली निवासी लच्छी प्रसाद यादव (75) की अपराधियों ने बुधवार देर रात धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी. हत्या के पीछे घर के सामने रास्ते का विवाद बताया जा रहा है.

मृतक के परिवार का आरोप

मृतक के पुत्र सुरेश यादव व सुरेंद्र यादव उर्फ कारी यादव व पुत्रवधू रीना देवी व शशि कला देवी समेत परिजनों ने बताया कि मृतक का सालों से घर के आगे गली में रास्ता विवाद को लेकर पड़ोस के ही रहने वाले गोपाल पंडित, शंकर पंडित, पंकज पंडित, मुकेश पंडित, राजेश पंडित, मदन पंडित, श्याम पंडित, रवि पंडित, मिथिलेश पंडित, गोहलू पंडित, मोनू पंडित ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया है.

Also Read: बिहार निकाय चुनाव: अतिपिछड़ा आयोग कबतक सौंपेगा रिपोर्ट? जानें दिसंबर के पहले कैसे होगा इलेक्शन
पुलिस जांच शुरू

इधर हत्या की सूचना मिलते हैं सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. हत्याकांड को लेकर सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. जो भी अपराधी इस हत्याकांड में संलिप्त होगा उन्हें जल्द गिरफ्तार कर कानून सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

परिवार व इलाके में मचा है कोहराम

बुजुर्ग पंक्चर दुकानदार की हत्या की खबर को लेकर परिवार सहित आसपास के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. आसपास के लोगों ने बताया कि बीते दो दशक से बुजुर्ग मीर टोला चौक पर रह कर पंचर का दुकान संचालित कर रहा था. बुजुर्ग का किसी से आज तक काम के दौरान किसी तरह का विवाद नहीं हुआ था. बच्चा हो या बूढ़ा सभी इस पंक्चर दुकानदार के पास बैठकर बातचीत करते थे. बुजुर्ग स्वभाव से काफी मिलनसार और हंसमुख थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें