Loading election data...

बिहार: गोरे रंग का जन्मा बेटा तो पिता ने ले ली जान, 11 साल से उबल रहा था 2 बेटों का खून, पिता को मार डाला

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक हत्याकांड मामले से पुलिस ने पर्दा उठाया तो दंग करने वाली हकीकत सामने आयी. दो बेटों ने लगातार कोशिश के बाद अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. दोनों बेटे अपने पिता से बदला लेने के लिए आतुर थे. जानिए पूरा मामला..

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 2:18 PM

Bihar Crime News: बिहार के समस्तीपुर में एक परिवार एक दूसरे की हत्या करके तबाह हो गया. पिता अपने बेटे के खून का प्यासा हो गया तो अन्य दो बेटों ने अपने हत्यारे पिता को मौत के घाट उतारा. घटना दलसिंहसराय अनुमंडल के उजियारपुर थाना क्षेत्र की है. जहां बेलाड़ी छतवारी बोरिंग पर सो रहे राजेंद्र सिंह की बिजली की करेंट से की गयी हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. घटना में शामिल पिता के हत्यारे दो पुत्रों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पुत्रों ने पिता की प्रताड़ना से तंग आकर अपने दो साथियों के साथ मिलकर कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था.


नींद से सोये व्यक्ति की हत्या मामले में बेटे आरोपित

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी मो. नजीब अनवर ने बताया कि एक अगस्त को उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी छतवारी बोरिंग पर सोये अवस्था में राजेंद्र सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी. राजेंद्र सिंह की पत्नी मीरा देवी के आवेदन पर उजियारपुर थाना में केस दर्ज किया गया था, जिसमें दोनों पुत्र महेश सिंह और दिनेश सिंह को आरोपित किया था.

Also Read: बिहार: हॉस्टल में छात्रा से गार्ड ने किया दुष्कर्म, दो जिलों में पुलिस पर हमला, BSF जवान की हत्या से हंगामा
गोरे रंग का बेटा जन्मा तो पिता ने ले ली थी जान

उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अनुसंधान करते हुए के हत्या कांड का खुलासा किया है. उन्होंने ने बताया कि राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ दोनों बच्चों को काफी प्रताड़ित करता था. वर्ष 2011 में राजेंद्र सिंह को एक पुत्र हुआ था. पुत्र का रंग गोरा होने पर राजेंद्र सिंह ने उसे उठाकर खेत में फेंक दिया, जिसके बाद पत्नी ने खोजकर घर इलाज के लिए ला रही थी. इसी दौरान रास्ते में राजेंद्र सिंह ने उसके पुत्र का गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद अन्य दोनों पुत्र महेश सिंह और दिनेश सिंह के साथ भी मारपीट किया करता था.

11 साल से उबल रहा था दो बेटों का खून, कई कोशिश के बाद किया मर्डर

पिता द्वारा बार-बार मारपीट करने से तंग आकर दोनों पुत्र ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनिया गांव में अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर चाकू गोद कर पिता की हत्या का प्रयास किया था, लेकिन राजेंद्र सिंह बच गया. एक अगस्त को राजेंद्र सिंह जब बोरिंग पर सोने गया तो दोनों पुत्र महेश सिंह और दिनेश सिंह ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए दोनों ने प्रवाहित बिजली के तार को सटा दिया. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्त स्वीकार की है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ग्राहक सेवा केंद्र लूट मामले में फरार बदमाश की गिरफ्तारी

इधर एक अन्य मामले का भी समस्तीपुर पुलिस ने किया. ग्राहक सेवा केंद्र लूट मामले में फरार एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है. बदमाश की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के सरहद माधो के उपेंद्र महतो के पुत्र रंजय कुमार के रूप में हुई पटोरी थाना परिसर में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 21 अक्टूबर को बदमाशों ने एएनडी कॉलेज के निकट पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को लूट लिया था, जिसमें रंजय महतो एवं उनके अन्य साथी भी शामिल थे. लगातार छापेमारी के बाद मेघनाथ राय ने आत्मसमर्पण कर दिया. उक्त कांड के अभियुक्त रंजय कुमार की गिरफ्तारी के बाद दोनों मामले का खुलासा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version