बिहारः मुजफ्फरपुर में आभूषण दुकानदार की बाइक से डेढ़ किलाे सोना और पांच किलो चांदी की चोरी…
चोरी हुए आभूषण की कीमत एक करोड़ से अधिक है. घटना के संबंध में दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दुकान में रखे उक्त सोना एवं चांदी के आभूषण को उठाकर झोला में रखा था.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया मार्केट स्थित आभूषण दुकानदार विजय कुमार की बाइक से झोला में रखे डेढ़ किलो सोना एवं पांच किलो चांदी के आभूषण चोरी का मामला सामने आया है. मामला गुरुवार की देर शाम का है. घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. दुकानदार विजय कुमार ने सकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आवेदन में बताया है कि बाइक से झोला में लटका हुआ डेढ़ किलो सोना एवं पांच किलो चांदी के आभूषण चोरों ने चोरी कर ली है. चोरी हुए आभूषण की कीमत एक करोड़ से अधिक है. घटना के संबंध में दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दुकान में रखे उक्त सोना एवं चांदी के आभूषण को उठाकर झोला में रखा था. उसके बाद दुकान बंद कर आभूषण रखा झोला को बाइक के हैंडल में लटका दिया.
एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
उसके बाद वह पड़ोस की दुकान पर सामान खरीदने चला गया. इसी दौरान चोरों ने बाइक में लटके झोले को उड़ा दिया है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाॅल ने बताया कि आभूषण दुकानदार ने डेढ़ किलो सोना व पांच किलो चांदी के आभूषण चोरी का आवेदन दिया है. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.