Bihar Crime News: ऑर्केस्ट्रा के दौरान फायरिंग मामले में पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त

Bihar Crime News: पुलिस ने मोतिहारी में एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर ऑर्केस्ट्रा के दौरान बंदूक लहराने और फायरिंग करने का आरोप है. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

By Aniket Kumar | December 13, 2024 9:44 PM

Bihar Crime News: मोतिहारी में ऑर्केस्ट्रा के दौरान बंदूक की नोक पर डांसर को नचाने व गाने पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और चाकू सहित मोबाइल बरामद किया गया है. ऑर्केस्ट्रा में फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष विभा कुमारी ने यह कार्रवाई किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान अरेराज नगर पंचायत के वार्ड 11 के रहने वाला बताया जा रहा है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

अरेराज डीएसपी ने क्या बताया?

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आर्केस्ट्रा में एक युवक हथियार लहराते और फायरिंग करते दिख रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्केस्ट्रा के स्टेज पर तीन चार युवक डांसर के साथ डांस करते दिख रहे हैं. वही एक युवक हथियार से फायरिंग करते हुए दिख रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा छापेमारी कर नगर पंचायत वार्ड 11 से हथियार से फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, एक चाकू व एक मोबाइल भी जब्त किया है. वही वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य युवकों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक पूर्व में भी जेल जा चुका है. पुलिस बरामद मोबाइल से कुंडली खंगालने में जुटी है.

दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. नवादा जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना नवादा जिले के नवीन नगर इलाके में हुई है. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में की गई है.

Next Article

Exit mobile version