Bihar Crime News: बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे जा रहे गिरोह को पुलिस ने दबोचा, पिस्टल और कारतूस बरामद

Bihar Crime News: पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों के गिरोह को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पिस्टल, जिंदा कारतूर और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.

By Aniket Kumar | December 16, 2024 9:06 PM
an image

Bihar Crime News: राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे अपराधियों को धर-दबोचा है. अपराधियों के पास से एक पिस्टल, कारतूस, एक सीएनजी ऑटो समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. 

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी-01 अमलेन्दु झा ने बताया कि आलमगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पटन देवी तीनमुहानी के पास कुछ अपराधी जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आलमगंज थानाध्यक्ष ने एक टीम गठित की. इसके बाद छापेमारी की गई. जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा गया कि कुछ व्यक्ति एक स्थान पर बैठकर योजना बना रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया. 

लूट पाट की घटना को देते थे अंजाम

गिरफ्तार किए गए अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो किसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, लेकिन किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिये जाने की बात को स्वीकार किया है. गिरोह का सरगना सागर कुमार को होना बताया गया. पकड़ाए सभी अपराधी ने पटना सिटी एरिया में आने-जाने वाले लोगों से लूट-पाट को अंजाम दिये जाने की बात को भी स्वीकार किया है. आलमगंज थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ALSO READ: Bihar News: संतरे की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, छापेमारी में 50 लाख की शराब जब्त

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार बदमाशों में खाजेकलां थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला हरिजन कॉलोनी के रहने वाले छोटू कुमार, चौक थाना क्षेत्र के लोदी कटरा, हरनाहा टोला के रहने वाले राजन कुमार, आलमगंज थाना क्षेत्र के काजीबाग, खड़ा कुआं के रहने वाले सूरज कुमार और सागर कुमार शामिल हैं. 

Exit mobile version