21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: सीवान में दिनदहाड़े हत्या, विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों का सड़क जाम, पुलिस पर किया पथराव

Bihar Crime News: सीवान में सोमवार को दिवाली का बाजार करके लौट रहे एक व्यक्ति पर घात लगाकर बैठे आपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली दाग दी. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं दिनदहाड़े हुई हत्या के विरोध में मंगलवार को सड़क जाम किया गया.

Bihar Crime News: सीवान में दिवाली की शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर नहर के समीप इस घटना को अंजाम दिया गया. जिसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार की सुबह सड़क पर उतरे और जलालपुर गांव के समीप सीवान छपरा राष्ट्रीय उच्च मार्ग 531 पर शव को पर रखकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.

सोमवार की घटना

सोमवार की शाम में दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर नहर के पास अपराधियो ने मनोज यादव नाम के एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दिया. घटना उस वक्त घटी जब जलालपुर बथान टोला गांव निवासी चनर यादव के पुत्र मनोज यादव चंचौरा बाजार से दीवाली का बाजार करके अपने घर लौट रहा था. इस बीच कमला चौक मोड़ पर पहले से ही घात लगाकर अपराधी खड़े थे. मनोज जैसे ही उस रास्ते से गाड़ी पर सवार होकर आगे बढ़ा, अपराधी पीछा करते हुए नहर से पहले ही उसे आगे से घेर लिये.

गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने मनोज को घेरकर उसपर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी और उसे जख्मी कर दिया. गोली मारने के बाद हथियार लहराते हुए चंचौरा की तरफ भाग गए. जख्मी मनोज यादव को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.

Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में तूफान सितरंग का दिखा असर, छठ पर्व तक जानें कैसा रहेगा मौसम
नेशनल हाइवे जाम

बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से एक मोबाइल फोन को बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण सीवान छपरा राष्ट्रीय उच्च मार्ग 531 को जाम किए हुए थे. राष्ट्रीय उच्च मार्ग जाम होने के कारण दोनों तरफ से सैकड़ों गाड़ियां खड़ी है.

पुलिस दल पर पथराव

लगभग 2 घंटे बाद दरौंदा सड़क जाम की सूचना मिलने पर दरौंदा थाने के एक पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन पुलिस पदाधिकारी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा तथा लोगों ने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के दौरान किसी को चोट नहीं आई. आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष को बुलाने की मांग कर रहे थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें