Loading election data...

Bihar Crime News: राजस्थान के गैंग ने उखाड़ी थी पटना में 21 लाख से भरी ATM, गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस रवाना

Bihar Crime News: एटीएम औरंगाबाद के दाऊदनगर में पईन में मिली थी, लेकिन उसके अंदर के सारे रुपये गायब थे. पुलिस ने गिरोह की पहचान कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2021 10:36 AM

Bihar Crime News: पटना के फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान मुहल्ले में 21 अक्तूबर की रात राजस्थान के अलवर गैंग ने 21 लाख रुपयों से भरी एचडीएफसी की एटीएम को उखाड़ा था और अपने साथ ले गये थे. एटीएम औरंगाबाद के दाऊदनगर में पईन में मिली थी, लेकिन उसके अंदर के सारे रुपये गायब थे. पुलिस ने गिरोह की पहचान कर ली है.

पटना पुलिस की एक टीम अलवर भी जा चुकी है. शुक्रवार को एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एटीएम को रस्सी से बांध कर उखाड़ा गया था. इस घटना को राजस्थान के अलवर के गैंग ने अंजाम दिया था. बदमाशों को पकड़ने के लिए पटना पुलिस की एक टीम अलवर भी गयी थी. लेकिन अभी किसी को गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

रकम लेकर भाग गये थे अलवर

एसएसपी ने बताया कि यह गैंग लगातार एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. फुलवारीशरीफ कांड के बाद अलवर में ये गैंग तीन और एटीएम को उखाड़ने की घटनाओं को अंजाम देकर गुजरात निकल चुके थे. इसके कारण एक भी अपराधी गिरफ्तार नहीं हो पाया. सूत्रों का कहना है कि फुलवारीशरीफ में एटीएम उखाड़ने की घटना को अंजाम देने में औरंगाबाद के भी अपराधी शामिल थे. ये लोग घटना को करने के बाद सारी रकम लेकर स्कॉर्पियो से अलवर निकल चुके थे.

Also Read: Chhath Puja Special Train: पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू, देखें टाइम टेबल

रस्सी बांध कर झटके से उखाड़ा था एटीएम को

एचडीएफसी के एटीएम को बदमाशों ने रस्सी से बांध दिया था और झटके से उखाड़ने के बाद स्कॉर्पियो में लाद कर फरार हो गये थे. यह बात पुलिस की जांच में भी सामने आयी है. यह चालाकी उन लोगों ने इसलिए की थी, क्योंकि अगर वे एटीएम को काटने में समय गंवाते, तो अलार्म से पुलिस तुरंत उन तक पहुंच जाती.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version