24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सुपौल में दोस्त के कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

बिहार के सुपौल में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला. शव जिस मकान के कमरे में मिला है उसमें किराया देकर मृतक के कुछ मित्र रहा करते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिहार के सुपौल जिले में एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया. जिस मकान से शव बरामद हुआ उसमें मृतक के दोस्तों ने कमरा किराये पर ले रखा था. मौत के कारण को लेकर अभी भी संशय बनी हुई है. एक तरफ जहां मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.

सुपौल जिला मुख्यालय के नया नगर वार्ड 15 में एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान विद्यापुरी वार्ड नंबर 3 के रहने वाले राजू कामत के 25 वर्षीय पुत्र मणिभूषण के रूप में हुई है. मीडिया के अनुसार, मणिभूषण का शव जिस मकान के कमरे से बरामद हुआ है उसमें मृतक के कुछ दोस्त किराये पर रहते थे. मणिभूषण अक्सर वहां आता-जाता रहता था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की रात को उसी मकान के कुछ लोगों ने कमरे में मणिभूषण के शव को फंदे से लटका देखा. जिसके बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि मणिभूषण का शव फंदे से लटक रहा है. बताया जा रहा है कि उस कमरे में मणिभूषण के अलावा कोइ और नहीं था. बताया जा रहा है कि उस कमरे में रहने वाले मणिभूषण के दोस्त कहीं बाहर छुट्टी पर गये हुए थे.

Also Read: Bihar: समस्तीपुर में युवक की संदिग्ध मौत, दूसरे की हालत गंभीर, जहरीली शराब के सेवन की चर्चा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मणिभूषण के परिवार इसे आत्महत्या नहीं मान रहे और साजिश के तहत इसे हत्या करार दे रहे हैं. जबकि स्थानीय लोग आर्थिक तंगी को भी वजह मान रहे हैं. हालाकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि मौत की असली वजह क्या है. शव बरामद करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें