Bihar: सीतामढ़ी में तांत्रिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, नालंदा में मिट्टी की दीवार गिरने से दो की मौत

फुलशंकर के सिर में पीछे से गोली मारकर फरार हो गये. फुलशंकर के सिर में लगी गोली उसके मस्तक में जाकर फंस गयी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

By RajeshKumar Ojha | September 7, 2023 9:02 PM

बिहार के सीतामढ़ी जिला के गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधकर्मियों ने गोली मारकर एक तांत्रिक की हत्या कर दी. उसकी पहचान प्रेमनगर वार्ड संख्या-13 के निवासी उपेन्द्र ठाकुर के पुत्र फुलशंकर ठाकुर (55) के रूप में की गयी है., इधर नालंदा में मिट्टी की दीवार गिरने से दो लोगों का मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया है.

सिर में पीछे से बदमाशों ने मारी गोली

बताया गया कि फुलशंकर ठाकुर अपने घर से  प्रेमनगर चौक की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधकर्मी वहां पहुंचे. फुलशंकर के सिर में पीछे से गोली मारकर फरार हो गये. फुलशंकर के सिर में लगी गोली उसके मस्तक में जाकर फंस गयी. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली मारकर अपराधकर्मी बाइक से फरार हो गये. गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े. उसके परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

गोलीबारी की घटना से गांव में सन्नाटा

गोलीबारी की घटना के बाद प्रेमनगर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग दहशत में हैं. वहीं पुलिस अपराधकर्मी की पहचान में जुट गयी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी पुनीता देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. बताया गया है कि वह पेशे से झाड़-फूंक का काम करते थे.

बोले अधिकारी

पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है. परिजनों ने अब तक बयान नहीं दिया है. बयान आने के बाद पुलिस को जांच-पड़ताल में सुविधा होगी.
राॅकी कुमार, गाढ़ा थानाध्यक्ष

मिट्टी की दीवार गिरने से दो की मौत, एक जख्मी
Bihar: सीतामढ़ी में तांत्रिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, नालंदा में मिट्टी की दीवार गिरने से दो की मौत 2

नालंदा से सुनील कुमार

बिहारशरीफ के दीपनगर थाना क्षेत्र के नादियावा गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग जख्मी हो गए हैं. ग्रामीण लोगो को जब इसकी सूचना मिली तो आनन- फानन में तीनों को बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाए ,जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक बुजुर्ग का इलाज की जा रही है. मृतकों में 18 वर्षीय चिंटू मांझी और 35 वर्षीय सुगन मांझी है. दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि नादियावा गांव में गांव के खन्धे में नदी किनारे मिट्टी की दीवार बना हुआ था.

गांव के ही चिंटू मांझी, सुगणमांझी और एक बुजुर्ग मवेशी को चराने के लिए उधर ही गए हुए थे. इस बीच बारिश हो रही थी .बारिश के कारण मिट्टी हल्की हो गई और बारिश से बचने के लिए उस दीवार के नीचे छुपाकर तीनों लोग बैठ गए. दीवार के ऊपर से मवेशी के जाने से मिट्टी धँस गई और तीनों वहीं पर दब गए. ग्रामीण की नजर पड़े तो दौड़े और अरार के मिट्टी से दबे तीनों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया , जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया और एक का इलाज किया जा रहा है .

दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि नादियावा गांव के चिंटू मांझी और सुगन मांझी की मौत मिट्टी की गिरने से दबाकर हो गई .दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version