Bihar News: बीडीओ के बंद घर में चोरी, बाथरूम में लगे सामान भी खोल ले गये बदमाश

Bihar Crime News बिहार में बेखौफ बदमाशों ने सहरसा सदर के बीडीओ सह धनरूआ थाना के छितरौली निवासी राजीव रंजन सिंह के बंद घर को अपना निशाना बनाया और घर के सारे कीमती सामान को लेकर किसी वाहन से लेकर चले गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 9:05 PM

Bihar Crime News बिहार में बेखौफ बदमाशों ने सहरसा सदर के बीडीओ सह धनरूआ थाना के छितरौली निवासी राजीव रंजन सिंह के बंद घर को अपना निशाना बनाया और घर के सारे कीमती सामान को लेकर किसी वाहन से लेकर चले गये. यहां तक की बदमाश उनके घर में स्थित चार बाथरूम में लगे टब समेत नल तक खोल कर अपने साथ लेकर चले गये.

बताया जाता है कि घर से बदमाश करीब साढ़े तीन लाख का सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बीडीओ राजीव रंजन सिंह के पिता अवकाश प्राप्त सहायक नियंत्रक कृषि विभाग ओम प्रकाश सिंह ने सोमवार को धनरूआ थाने में मामला दर्ज कराया है. बीडीओ राजीव रंजन सिंह का परिवार पटना स्थित कदमकुआं में रहता है. उनके पिता ओमप्रकाश सिंह व बीडीओ अक्सर अपने गांव में आते रहते हैं.

बीडीओ ने बताया कि 17 दिसंबर को पिता जी घर आये थे. कुछ दिन रुकने के बाद वापस पटना चले गये. उन्होंने बताया कि वह सहरसा से नव वर्ष के पहले दिन पटना आये थे. दो जनवरी की शाम पूरा परिवार घर आये तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर में लगा सवा लाख की टीवी के अलावा डीवीआर, कंप्यूटर मॉनीटर, डिस टीवी का पूरा सेटअप, लोहे की सीढ़ी, कुर्सी, कपड़ा व कंबल समेत घर के चार बाथरूम में लगे करीब डेढ़ लाख के सामान को बदमाश गायब कर दिये हैं और घर का शेष सामान बिखरा पड़ा था.

साथ ही उन्होंने बताया कि गांव में आसपास पता करने पर जानकारी मिली कि बदमाश अपने साथ वाहन लेकर आये थे, जिस पर सामान लाद कर ले गये. ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि ग्रामीण कुछ समझ नहीं पाये और इसका फायदा बदमाशों ने उठा लिया. सबसे आश्चर्य है कि बदमाश बाथरूम में लगे टब को भी खोलकर अपने साथ लेकर चला गये. बताया जाता है कि बदमाशों ने उक्त घर से करीब साढ़े तीन लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना एक जनवरी की रात की है.

Also Read: Bihar: प्रथम इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के काउंसिलिंग पर पटना हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

Next Article

Exit mobile version