Bihar crime: बिहार में अपराध की जमीनी हकीकत क्या है यह किसी से छिपी हुई नहीं है. बात चाहे जघन्य अपराधों की हो या फिर चोरी-लूट जैसी वारदातों का, प्रदेश में ऐसा एक भी दिन नहीं बीत रहा है. जब किसी भी जिले से आपराधिक वारदात की खबरें सामने न आए. ताजा मामला खगड़िया जिले से प्रकाश में आया है. यहां अज्ञात चोरों ने एक दुकान से 15 किलो चांदी के आभूषणों को गायब कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप की है.
जानकारी के मुताबिक चोरों ने दुकान के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर इस चोरी कांड को अंजाम दिया है. चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में व्यापारियों के बीच रोष का माहौल है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुहंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. आसपास के लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है.
चोरी की इतनी बड़ी घटना सामने आने के बाद इलाके के लोगों में रोष का माहौल है. लोगों ने पुलिस कि कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी इस इलाके में चोरी की कई बड़ी वारदात हो चुकी है. जांच के नाम पर पुलिस कुछ दिनों तक खानापूर्ति करती है. फिर मामला फाइलों में दबकर रह जाती है. लोगों को कहना है कि किसी भी चोरी के मामले में पुलिस आज तक एक भी बदमाश को नहीं पक़ड़ सकी है. updating…..