खगड़िया में आभूषण के दुकान से शातिरों ने 15 किलो चांदी को किया पार, फिल्मी अंदाज में कांड को दिया अंजाम

Bihar crime: खगड़िया में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से 15 किलो चांदी को पार कर दिया. घटना गर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान की है. घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों में रोष का माहौल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2022 3:49 PM

Bihar crime: बिहार में अपराध की जमीनी हकीकत क्या है यह किसी से छिपी हुई नहीं है. बात चाहे जघन्य अपराधों की हो या फिर चोरी-लूट जैसी वारदातों का, प्रदेश में ऐसा एक भी दिन नहीं बीत रहा है. जब किसी भी जिले से आपराधिक वारदात की खबरें सामने न आए. ताजा मामला खगड़िया जिले से प्रकाश में आया है. यहां अज्ञात चोरों ने एक दुकान से 15 किलो चांदी के आभूषणों को गायब कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मेन रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप की है.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक चोरों ने दुकान के पीछे वाले दरवाजे को तोड़कर इस चोरी कांड को अंजाम दिया है. चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में व्यापारियों के बीच रोष का माहौल है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुहंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दुकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. आसपास के लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है.

लोगों में रोष का माहौल

चोरी की इतनी बड़ी घटना सामने आने के बाद इलाके के लोगों में रोष का माहौल है. लोगों ने पुलिस कि कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी इस इलाके में चोरी की कई बड़ी वारदात हो चुकी है. जांच के नाम पर पुलिस कुछ दिनों तक खानापूर्ति करती है. फिर मामला फाइलों में दबकर रह जाती है. लोगों को कहना है कि किसी भी चोरी के मामले में पुलिस आज तक एक भी बदमाश को नहीं पक़ड़ सकी है. updating…..

Next Article

Exit mobile version