12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में पति-पत्नी के झगड़े में अचानक चलने लगी तलवारें, तीन वर्षीय मासूम की गयी जान, जानें वजह

Bihar crime news: भागलपुर में पति-पत्नी के विवाद में अचानक तलवारें और चाकू चलने लगी. इस घटना में एक मासूम की मौत हो गयी. जबकि दंपति समेत चार लोग घायल हैं. घायलों का इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में जारी है.

Bihar crime: बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पति-पत्नी के झगड़े में एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा के वार्ड नंबर 15 में दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि परिवार के दो गुटों के बीच जमकर तलवार बाजी होने लगी. इस घटना में पति-पत्नी समेत चार बच्चे घायल हो गये हैं. जबकि एक मासूम की जान चली गयी. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की.

घरेलू विवाद में गयी मासूम की जान

घटना में घायल पति, पत्नी, पुत्र और पुत्री को पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में दाखिल करवाया है. घटना के कारणों के बारे में अभी पुलिस को भी अधिक जानकारी नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक सोनबरसा गांव के वार्ड नंबर 15 निवासी दंपति के बीच अक्सर विवाद होते रहता है. लेकिन गुरुवार की सुबह पारिवारिक कलह के बाद अचानक तलवारबाजी होने लगी. इस घटना में पति-पत्नी और बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल एक तीन वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

जल्द ही कारणों का किया जाएगा खुलासा

इधर, मामले कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायलों को भागलपुर मायागंज अस्पताल में दाखिल करा दिया है. घटना के बारे में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम को घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गयी. अभी घटना के कारणों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन जल्द ही विवाद के कारणों का खुलासा किया जाएगा. एसडीपीओ ने आगे कहा कि एक बच्चे की मौत हो गयी है. जबकि चार घायल हैं. फिलहाल चारों घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें