Bihar: बेटी का पोस्टमार्टम करा रही मां को पुलिस का कॉल! दुष्कर्म मामले में बयान बदल दो नहीं तो जाओगी जेल

Bihar Crime News: भागलपुर के बाइपास थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले में एक वायरल ऑडियो से सनसनी मची है. ऑडियो में पीड़िता की मां और एक पुलिसकर्मी के बीच बातचीत हो रही है. इसमें क्या कहा जा रहा है. जानिये...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 9:34 AM

Bihar Crime News: भागलपुर के बाइपास थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद अब पूरे केस ने अलग रंग पकड़ लिया है.’अरे क्या लिखवा रही हो, पूरा गांव कह रहा है जहर तुम खिलाई हो. जिसको केस मिलेगा वह तुम को फंसा देगा. ठाकुर जी के पास जाओ बयान बदलो हम ठाकुर जी को कह देते है, बयान में कहो घर में दवा था- गलती से बेटी ने खा लिया. तो लड़का के कहानी ही खत्म करी देलो.’ यह बातचीत है एक पुलिस जवान और दुष्कर्म पीड़िता की मां के बीच का.

जहर देकर दुष्कर्म का मामला

बुधवार को इसका वीडियो वायरल हो गया. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. 20 नवंबर की रात बाइपास थाना क्षेत्र के गौराचौकी जोड़ली गांव में युवती को जहर देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया था. इलाज के दौरान युवती की मौत मायागंज अस्पताल में मंगलवार को हो गयी थी. इसके बाद युवती की मां ने बरारी थाना पुलिस को बयान दिया. इसमें गांव के रौशन कुमार मंडल को आरोपित बनाया गया . मामला दर्ज होने के बाद युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को भेजा गया. शव के साथ युवती की मां भी थी.

मीडिया वाला कागज ले लिया है…

वायरल ऑडियो में जो बातों सामने आयी है वह हैरान करने वाली है . इसमें पुलिस जवान युवती की मां से कह रहा है पूरा गांव और गवाह कह रहा है जहर आप ने खिलाया है. जिसको भी आप की बेटी का केस मिलेगा वह आप को फंसा देगा . जांच में जो भी सामने आयेगा उस पर काम होगा. वही युवती की मां कहती है हमरा कोय होश नै छै. आइये जो कहियेगा कर दिजिये .आवेदन को क्या करे फाड़ दें.

Also Read: सृजन घोटाला बिहार: मुख्य अभियुक्त रजनी प्रिया को 5 सालों से नहीं खोज सकी CBI, अब ढोल बजाकर मांग रही मदद

मीडिया वाला कागज ले लिया है. हम क्या करे समझ नहीं आ रहा है. गवाह और गांव वाला झूठ बोल रहा है. हम अपनी बेटी को क्यों जहर देंगे. इस पर पुलिस जवान करता है जाओ ठाकुर जी के पास वह बयान बदल देगा. और भी इस वीडियो में कई बातें हैं.

सिटी एसपी बोले

वायरल ऑडियो मामले की जांच का आदेश 24 घंटे के अंदर करने का आदेश डीएसपी लॉ एंड आर्डर को दिया गया है . प्रथम दृष्टया आवाज एसएचओ की नहीं लग रही है. आगे जांच में स्थिति स्पष्ट होगी .

शुभम आर्य , सिटी एसपी, भागलपुर

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version