20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सीवान में अपराधियों ने पुलिस गश्ती दल पर की अंधाधुंध फायरिंग, जवान की मौत, एक ग्रामीण जख्मी

बिहार के सीवान में शराब माफिया ने गश्ती कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक जवान की मौत गोली लगने से हो गयी जबकि घर में सोए एक रिटायर्ड जवान जख्मी हो गये.

Bihar Crime News: बिहार के सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में मंगलवार रात्रि करीब 2:45 बजे अपराधियों ने सिसवन थाने के पुलिस गश्ती दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक पुलिस जवान की हत्या कर दी. अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में घर में सोया सीआरपीएफ का एक सेवानिवृत्त जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

मृतक व घायल के नाम

मृत जवान का नाम बाल्मीकि यादव (35 वर्ष) है जो पटना के मसौढ़ी निवासी रामाशीष यादव का पुत्र था. वहीं घायल सीआरपीएफ जवान का नाम सिराजुद्दीन खान है जो ग्यासपुर निवासी अब्दुल हमीद खान का पुत्र है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वे स्वयं जवानों के साथ ग्यासपुर गांव में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान ये घटना घटी.

गश्ती के दौरान अपराधियों का किया पीछा,फायरिंग

थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती के दौरान ग्यासपुर गांव के मोड़ के समीप तीन व्यक्ति सड़क के किनारे बैठे थे. पूछताछ करने पर तीनों व्यक्ति भागने लगे. उन्होंने बताया कि जवान बाल्मीकि यादव ने अपराधियों का पीछा किया. इसी क्रम में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर पुलिस जवान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

Also Read: मिशन 2024: हरियाणा में 25 सितंबर को विपक्षी दिग्गजों का जुटान, नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव भी रहेंगे शामिल
घर में सोए रिटायर्ड जवान को लगी गोली

अपराधियों द्वारा किए गए फायरिंग में घर में सोए सीआरपीएफ का सेवानिवृत्त जवान सिराजुद्दीन खान जख्मी हो गया. जख्मी ने बताया कि उसे पता नहीं चला की उसे गोली कब लग गयी. जब खून से शरीर लथफथ हो गया तब उसे इसका एहसास हुआ. अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किए जाने की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग नहीं की गयी. ऐसा बयान थानाध्यक्ष द्वारा दिया गया है.

जवान की मौत

थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी जवान को उपचार के लिए सीवान ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में ऐसी चर्चा है कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार किसी शराब माफिया के यहां छापेमारी करने के लिए गए थे. पुलिस को देख शराब माफिया द्वारा फायरिंग किए जाने से जवान की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते हैं मृत जवान के साथी थानाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर काफी नाराज दिखे.

थानेदार पर आरोप

जवानों का आरोप था कि थानाध्यक्ष की लापरवाही के कारण उसके साथी की जान गई है. घटना के लगभग 3 घंटे बाद तक किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी के सदर अस्पताल नहीं पहुंचने की शिकायत को लेकर भी जवान काफी आक्रोशित थे. घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृत जवान के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें