Bihar: ‘पापा मम्मी का सिर ईंट से कूचते रहे..’ सनकी ने पत्नी को बेरहमी से मार डाला, 4 साल की बेटी ने बताया सच

Bihar Crime News: भागलपुर में एक सनकी ने अपनी पत्नी की हत्या ईंट से सिर कूचकर बेरहमी से कर दी. उसके इस हैवानियत का खेल तब सामने आया जब उसकी बेटी ने ही सारा सच उगल दिया. पत्नी का शव बगीचे से बरामद हुआ जबकि हत्यारा पति फरार है...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2023 9:27 AM

Bihar Crime News: भागलपुर में पत्नी का काम पर जाना सनकी पति को नागवार गुजरा. उसने पत्नी की हत्या कर शव को बागीचे में छिपा दिया. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टीकर के सनकी युवक ने अपनी पत्नी की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. सुबह लोगों ने महिला का शव देखा तो पूरे मामले का पता चला. महिला की लाश तोताखानी नाम के बगीचे में शनिवार को मिली.

शव को बगीचे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

महिला की पहचान राघोपुर टीकर के पंकज कुमार यादव की पत्नी ईशा कुमारी के रूप मे हुई. पंकज राजमिस्त्री का काम करता है. शव मिलने की सुूचना पर मधूसुदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को बगीचे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच के दौरान मृत महिला के ससुराल पुलिस पहुंची. आसपास के लोगों से घटना के को लेकर पूछताछ की गयी. घटना की जानकारी पर सिटी डीएसपी अजय चौधरी और एफएसएल की टीम भी पहुंची. एफएसएल टीम ने बारिकी से पूरे मामले की जांच की.

बेटी ने कहा- मां का हत्यारा मेरा पिता ही है ,उन्होंने बेरहमी से मार डाला

ईशा की चार वर्षीय बेटी अपने पिता की बेरहमी को देख सिहर उठी थी. बच्ची ने ही पुलिस के सामने हत्या का राज खोल दिया. उसने बताया कि बीते रात मां और पिता में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पिता ने घर के बाहर से ईंट लाकर मां के सिर और चेहरे पर जोर-जोर से मार कर उसकी हत्या कर दी. मां का शव खून से पूरा लथपथ हो गया. फिर भी पिता नहीं मान रहे था. इसके बाद शव को घर के बाहर कर उसे भी बाहर कर दिया और बगीचे की तरफ जाकर शव को छिपा दिया. बच्ची ने बताया कि रात के वक्त वह अकेले दादी के पास उनके घर गयी और सारी बात परिजनों को बताया.


Also Read: Bihar Weather: भागलपुर समेत 7 शहरों में शिमला से भी अधिक ठंड, जानें 11 जनवरी तक मौसम कैसा रहेगा
पंकज हमेशा पत्नी को घर के बाहर जाने से मना करता था ,महिला दो बार घर छोड़ चुकी थी

मृतक इशा कुमारी की बेटी ने कहा कि हमेशा उसके पिता पंकज मां को बाहर जाने से मना करते थे. लेकिन मां काम करने रोज भागलपुर चली जाती थी. वही आसपास के लोगों ने भी बताया कि राजमिस्त्री आरोपित पंकज यादव हमेशा अपनी पत्नी को शक की नजर से देखता था. कहीं भी उसे बाहर आने से अक्सर मना करता था. लेकिन घर की कमाई कम देखकर महिला बाहर काम करने भागलपुर रोज जाती थी. यह बात पति को नागवार गुजरती थी. पहले भी मृत महिला ससुराल छोड़ कर दिल्ली रहने चली गयी थी. इकलौती बेटी से उसे बड़ा लगाव था. पहले भी महिला ने घर छोड़ा था तो बेटी भी उसके साथ गयी थी. करीब दो साल पहले ही पति ने ही महिला को मना कर वापस अपने घर लाया था. लेकिन मारपीट करने की आदत उसने छोड़ी नही.

सीओ की मौजूदगी में आरोपित के घर का टूटा ताला, हुई जांच

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने एफएसएल की टीम को बुलाया और आरोपित के घर की जांच की. वहां घर में ताला लगा था और आरोपी पंकज घर छोड़ कर फरार था. इसके बाद नाथनगर सीओ को बुलाया गया. सीओ की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया और घर की जांच हुई.

आरोपित फरार

सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि घटनास्थल और घर के बाहर समेत बगीचे से भी एफएसएल की टीम ने खून के सैंपल एकत्रित किये हैं. आरोपित पंकज यादव को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. पंकज यादव घटना की रात से ही घर छोड़ कर फरार है. केस के अनुसंधानकर्ता खुद थानाध्यक्ष महेश कुमार हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version