बिहार में मुखिया के दरवाजे पर और कोर्ट परिसर के अंदर फायरिंग, वार्ड सदस्य के पति को भी मारी गोली…

बिहार में बेखौफ होकर अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं. समस्तीपुर में कोर्ट परिसर के अंदर कैदियों को गोली मार दी गयी. जबकि मुखिया के दरवाजे पर भी फायरिंग की गयी. वार्ड सदस्य के पति को अपराधियों ने निशाना बनाया. जानिए क्राइम की प्रमुख खबरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 27, 2023 9:10 AM

Bihar Crime News: समस्तीपुर कोर्ट परिसर में शनिवार को पेशी के लिए लाये गये एक कुख्यात पर दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में कुख्यात शराब तस्कर प्रभात चौधरी के साथ-साथ प्रभात तिवारी नामक एक अन्य बंदी भी जख्मी हो गया. बताया जाता है कि दोनों बंदियों ने जख्मी होने के वाबजूद हाजत की ओर भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. एक को जांघ में और दूसरे को हाथ में गोली लगी है. फायरिंग के बाद पूरे न्यायालय परिसर में भगदड़ सी मच गयी. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग खड़ा हुआ. मौके पर मौजूद भीड़ और पुलिस बस अपराधियों को देखती रह गयी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए आराम से पैदल ही भाग निकले. बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय एवं नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जख्मी बंदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है. एसपी विनय तिवारी भी न्यायालय परिसर में पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल के गोली का तीन खोखा और दो कारतूस बरामद किया है.

ऐसे हुई गोलीबारी…

बताया जाता है कि कुख्यात शराब तस्कर कल्याणपुर के नीमा चकहैदर निवासी प्रभात चौधरी को समस्तीपुर पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था. जिसे शनिवार को पेशी के लिये मंडल कारा से समस्तीपुर कोर्ट लाया गया था. दोपहर बाद करीब 2 बजे न्यायालय में उपस्थापन के बाद सुरक्षा गार्ड अन्य बंदियों के साथ उसे हाजत में ले जा रहे थे. इसी क्रम में कैदी भान और कोर्ट के पोर्टिको के बीच में घात लगाकर खड़े दो बदमाशों ने अचानक पिस्टल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने चार राउंड फायरिंग की. जिसमें एक गोली कुख्यात शराब तस्कर प्रभात चौधरी के जांघ में लगी. दूसरी गोली मौके पर मौजूद सिपाही नक्कू सिंह के चेहरे के बगल से निकल गयी. तीसरी गोली मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा निवासी प्रभात तिवारी नामक एक बंदी के हाथ में लगी. जो पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की घटना में जेल से पेशी के लिए आया था. इसके बाद दोनों अपराधी पैदल ही मेन गेट से भाग खड़े हुए.

मुखिया के दरवाजे पर फायरिंग

मुजफ्फरपुर में सकरा प्रखंड की मछही पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी के दरवाजे पर बदमाशों ने गोलीबारी की. सूचना मिलने पर शनिवार को सकरा पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की. मछही हाट की दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला. इसके साथ ही मुखिया, मुखिया पति एवं मुखिया पुत्र से पुलिस ने पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. पुलिस को मुखिया पुत्र विशाल कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना पूर्व विवाद को लेकर हुई है. विशाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके साथ गांव के ही युवक से विवाद हुआ था, जिसमें युवक तलवार लेकर उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज भी की थी. उस पर तलवार से हमला भी किया था. उसके बाद से ही मछही हाट पर कुछ बाहरी युवकों का आना जाना शुरू हो गया था. उसके बाद देर रात उसके घर गोलीबारी की गयी है.

कार पर लगी गोली

मुखिया पति योगेंद्र राय ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की रात दरवाजा के बरामदा पर थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलीबारी की जिसमें एक गोली दरवाजे पर खड़ी कार के सीसा में लगी. उसके बाद बदमाश नाम लेकर गाली देते हुए फरार हो गया. मुखिया पति ने शनिवार की शाम सकरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष राजू पाॅल ने बताया कि गोली मुखिया के दरवाजे पर खड़ी ससुराल में रह रहे महेश राय की कार पर लगी है. कार का शीशा टूटा है. मुखिया पति पर भी गोली चलाने का मामला सामने आया है.

युवक की हत्या व मजदूर को गोली मारने की प्राथमिकी

दरभंगा में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के असिनचक में रंगदारी नहीं देने के कारण कंपनी के मजदूर को गोली मारकर जख्मी करने और सल्लखन्नी में दोस्त द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है. राजू के पिता रामवृक्ष महतो के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही बहादुर महतो के पुत्र सुबोध महतो को आरोपित किया है. दूसरी ओर मजदूर रामबाबू के बयान पर आधा दर्जन से अधिक अज्ञात को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा कर लिया जायेगा.

खगड़िया में वार्ड सदस्य के पति को मारी गोली

खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के बख्तियारपुर गांव में दिन दहाड़े बदमाश ने वार्ड सदस्य पति को गोली मार दी. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि ठाठा पंचायत के वार्ड सदस्य रंजू देवी के पति पटवारी साह को गोली मार दी. जिसके कारण पटवारी साह जख्मी हो गया. जख्मी पटवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां जख्मी का इलाज किया जा रहा है. वार्ड सदस्य ने बताया कि गांव के ही छंगुरी साह का बेटा राज किशोर साह ने गोली मार दी.

भोजपुर में लूट के दौरान युवक को मारी गोली

भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरैया मठिया के पास शनिवार की रात एक युवक को गोली मार दी गई. बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान जीजा को लेकर जा रहे एक युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को गोली बायीं बांह पर लगी है. गोली लगते ही बाइक चला रहा युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा, इसके बाद उसके साथ बाइक पर पीछे बैठे उसके जीजा ने फोन कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी.

Next Article

Exit mobile version