Bihar Crime News: मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी मोहली गांव में केस नहीं उठाने पर दबंगों ने गुरुवार की शाम नंदन यादव के घर घुस कर गोलीबारी की. घटना में चंदन कुमार व सुमित कुमार घायल हो गये. रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा हैं. दोनों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि बड़ी मोहली गांव में दो वर्ष पूर्व एक हत्या हुई थी. उसमें चंदन कुमार के परिजनों ने केस दर्ज किया था. केस को उठाने का लगातार दबाव बढ़ रहा था. इसी को लेकर गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे नंदन यादव के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया और जमकर गोलीबारी की. जिसमें नंदन यादव के 28 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं सुधीर यादव के पुत्र 18 वर्षीय सुमित कुमार गोली लगने से घायल हो गये.
चंदन की दांयी बांह के नीचे गोली लगते हुए निकल गयी. जबकि सुमित को पेट में गोली लगी है. घायल चाचा चंदन एवं भतीजा सुमित कुमार को परिजनों ने मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल चंदन के पिता नंदन यादव ने बताया कि शाम में सभी लोग जब बथान पर बैठे थे, तभी हथियार से लैस होकर वे लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें चंदन व सुमित घायल हो गये.
Also Read: Bihar: जमुई में बालू माफिया का पुलिस पर हमला, पथराव में मजिस्ट्रेट समेत आधा दर्जन पुलिस जवान घायल
घायल चंदन ने बताया कि 2020 में सुमित, सूरज सहित अन्य ने मिल कर उसके भतीजे विक्रम कुमार की हत्या रबी फसल काटने के विवाद में कर दी थी. उस मामले में 8 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में नामजद सुमित कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य लोग केस उठाने का अक्सर दबाव बनाते थे.
बताया कि कालीपूजा के दौरान आर्केस्ट्रा में भी उनलोगों ने मारपीट की थी. आज गोली मार दी. मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है. पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan