28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सुपौल में लूट का विरोध किया तो काट दी जीभ, पटना में शाम 4 बजे भीषण डकैती, क्राइम की बड़ी खबरें पढ़िए..

बिहार के सुपौल में जब लूट का एक युवक ने विरोध किया तो उसकी जीभ बदमाशों ने काट दी. वहीं पटना में शाम 4 बजे ही एक रिटायर कर्मचारी के घर में भीषण डकैती हो गयी. बिहार के अन्य जिलों में घटित क्राइम की बड़ी खबरें पढ़िए..

Listicle Story Crime : बिहार में अपराध की कई घटनाएं रोज सामने आ रही है. वहीं आए दिन छिनतई और नशेडियों की करतूतें भी सामने आती हैं. पटना में नशेडियों ने एक युवक को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान उसपर चाकू से भी वार किया और जख्मी कर दिया. जबकि सुपौल में छीना झपटी का युवक ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी जीभ ही काट दी. वहीं पटना में सरेशाम भीषण डकैती हुई.

पटना में नशेडियों ने घर में घुसकर चाकू मारा

पटना के मसौढ़ी थाना के नदौल स्थित जमालपुर विगहा गांव में करीब आधा दर्जन नशेड़ी युवकों ने गांव के शशिकांत कुमार को घर से जबरन घसीट कर इस कदर पिटाई की कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि इस दौरान बदमाशों ने उसके शरीर पर चाकू से भी वार किया और जान मारने की नीयत से उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी. हालांकि फायर नहीं होने से उसकी जान बच गयी. हद तो तब हो गयी जब बाद में शशिकांत कुमार को इलाज के लिए उसके परिजन जब एक टेंपो से मसौढ़ी आने लगे तो रास्ते में बदमाशों ने टेंपो को जबरन रुकवाकर शशिकांत की पिटाई करने लगे. आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने टेंपो में बैठी उसकी बहन, चाची, मां व चचेरे भाई के भी साथ मारपीट की. हालांकि इस बीच महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण जब वहां जुटने लगे तो उन्हें देख सभी आरोपित मौके से फरार हो गए.इस संबंध में शशिकांत कुमार के बयान पर गांव के ही सुनील कुमार के पुत्र अमित कुमार, नीरू पासवान के पुत्र रविरंजन कुमार, प्रमोद कुमार के पुत्र आशीष रंजन व परीक्षण पासवान के पुत्र चंदन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शशिकांत का आरोप है कि उक्त सभी आरोपित पूरी तरह नशेड़ी हैं और वे आये दिन बिना कोई वजह के ग्रामीणों से उलझ पड़ते है. 15-20 दिन पहले भी उन्होंने उसके चचेरे भाई पवन कुमार की बिना कोई वजह पिटाई कर दी थी .इधर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: PHOTOS: बारिश से बेहाल हुआ बिहार का कोसी-सीमांचल क्षेत्र, घर-स्कूल व थाने तक में घुसे पानी की देखिए तस्वीरें..
सुपौल में छीना झपटी का विरोध करने पर जीभ काटा

सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 में अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम शौच करने जा रहे एक युवक का जीभ काट लिया. घायल युवक को पिपरा सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय महादलित युवक रंजीत सादा को घेरकर अपराधी छीना-झपटी करने लगे. उसके विरोध करने पर अपराधियों ने उसका जीभ काट दिया. संयोग से उसी रास्ते से दो बाइक सवार जा रहे थे. जिसे देखकर अपराधी वहां से भाग निकले. जिसके बाद राहगीरों ने घायल रंजीत को पिपरा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

पटना में शाम चार बजे रिटायर कर्मचारी के घर में डकैती

पटना के  गर्दनीबाग थाना के पाश कॉलोनी अली नगर में शनिवार शाम चार बजे हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर डकैती की. घर में घुसे अपराधियों ने हथियार के बल पर घर के लोगों को कब्जे में करते हुए अलमारी की चाभी मांग कर उसमें रखे गहने व नकद निकाल लिया. जाते समय सभी का हाथ बांध दिया. गृह स्वामी की मानें तो दस मिनट में ही सब वारदात को अंजाम देकर अपराधी निकल गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी सचिवालय व गर्दनीबाग थाना पुलिस पहुंची और कई सीसीटीवी कैमरा को देखा सभी अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इनकी की तलाश में जुट गयी है. घटना के बारे में इरफान वसी ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे वह अपने कमरे में थे जबकि उनकी पत्नी अपने कमरे में नमाज अदा कर रही थी. इसी बीच अचानक 6 की संख्या में हाथ में पिस्तौल और चाकू लिया लोग प्रवेश कर गये. इनमें पांच की आयु 18 से 20 वर्ष के बीच थी जबकि एक 50 वर्ष के आसपास का था. घर में प्रवेश करने के साथ पत्नी इनको देख कर शोर करने लगी तब सब ने उसका मुंह तकिया से दबा दिया. मैं बगल के कमरे से उसके कमरे में आया तब सभी ने हथियार के बल पर हम लोगों को कब्जे में करते हुए कहा कि रुपये और जेवर निकाला वरना गोली मार देंगे. हम लोगों ने अलमारी की चाभी दे दिया फिर अलमारी खोल कर सभी ने उसमें रखे 12 हजार नकद एवं करीब ढाई लाख रुपये का जेवरात ले लिया.

भागलपुर में शातिर टिंकू मियां गिरफ्तार

भागलपुर पुलिस ने 14 वर्षों से फरार चल रहे इनामी अपराधी बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुर हुसैनाबाद निवासी शातिर टिंकू मियां उर्फ मो तालिको गिरफ्तार कर लिया है. जिले के टॉप टेन वांटेड अपराधियों की सूची में शीर्ष पर रहे टिंकू मियां को पुलिस ने बंगाल के बीरभूम जिले से गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पूर्व ही टिंकू का बेटा मो आदिल भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वह भी भागलपुर पुलिस की टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल रहा है.2019 में भागलपुर पुलिस ने कुख्यात फेंकू मियां के बेटे टिंकू मियां के विरुद्ध 25 हजार के इनाम की घोषणा की थी.  एसएसपी ने बताया कि टिंकू मियां दो हत्या, एक हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के तीन, विस्फोटक अधिनियम कांड और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में 19 जुलाई 2021 को हुए गर्भवती काजल हत्याकांड के मामले में वांछित था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें