13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गोलीबारी, लूट और हत्या की वारदात, मुंगेर में सामूहिक दुष्कर्म समेत क्राइम की 5 बड़ी खबरें पढ़िए..

बिहार में अपराधियों ने लूट, गोलीबारी और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मुंगेर में एक महिला को उसके घर से पंचायती के नाम पर बुलाकर आधा दर्जन लोग अपने साथ ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया. क्राइम की पांच बड़ी खबरें पढ़िए..

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों ने अलग-अलग इलाकों में हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया है. मुंगेर में एक महिला को घर से बुलाकर आधा दर्जन लोग अपने साथ ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जानिए क्राइम की पांच प्रमुख खबरें..

1) पटना में शराब तस्कर को मारी गोली

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने के उत्तरी मंदिरी छक्कन टोला इलाके में अपराधियों ने शराब का धंधा करने वाले राजेश बंगाली को गोली मार दी. यह घटना गुरुवार की रात करीब 9.20 बजे की है. घटना की जानकारी मिलने पर विधि व्यवस्था डीएसपी नुरुल हक, बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष निहार भूषण दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायल राजेश को इलाज के लिए बोरिंग रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पेंटिंग का भी काम करता है. बताया जाता है कि राजेश अपने घर के पास था. इसी बीच किसी ने उसे कॉल कर घर से कुछ दूरी पर बुलाया. इस दौरान उसकी उन लोगों से बकझक हुई और फिर उस पर फायरिंग कर दी. जिसमें से दो गोली लगी और वह खून से लथपथ होकर गिर गया. गोली की आवाज सुन कर लोग जुटे तो अपराधी वहां से पैदल ही निकल भागे. लोगों ने उन लोगों का कुछ दूर पीछा भी किया. इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. गोली उसके फेफड़े में लगी है. आपसी विवाद में यह घटना हुई है. हालांकि घायल का फिलहाल बयान नहीं लिया गया है. सूत्रों का कहना हैकि इसका स्थानीय अजय राय से से विवाद चल रहा था और गोली मारने का आरोप भी उसी पर है.

2) पटना में फाइनेंस कंपनी के पैसे लूटे

पटना में अगमकुआं थाने की बौद्ध विहार कॉलोनी स्थित भारत फाइनांसियल इनक्लूजन लिमिटेड की बहादुरपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर रंजीत कुमार व असिस्टेंट मैनेजर नीतीश कुमार से मंगलवार को दिन में करीब 10.20 बजे हथियार के बल पर अपराधियों ने 20.70 लाख रुपये की लूट कर ली. चार की संख्या में रहे बदमाशों ने नया टोला में हरि सदन मकान के सामने बीच सड़क पर घटना को अंजाम दिया और रकम से भरे बैग को लेकर फरार होने में सफल रहे. बदमाशों की उम्र 20-25 वर्ष के आसपास थी और चारों अपराधियों में से दो के पास पिस्टल थी और सभी नकाबपोश थे. उनलोगों के पास पल्सर व अपाची गाड़ी थी.

3) छपरा में पूर्व विधायक के बेटे पर फायरिंग

छपरा में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में पूर्व विधायक स्व रामप्रवेश राय के पुत्र व जिप सदस्य आनंद राय पर गुरुवार को भूमि विवाद में फायरिंग की गयी. इसमें उनके साथ रहे दो लोग घायल हो गये. घायल मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी स्व रामदयाल राय का पुत्र राजन राय व भोला राय का पुत्र शत्रुघ्न राय हैं. वहीं, छपरा के पूर्वविधायक स्व रामप्रवेश राय के पुत्र व जिप सदस्य आनंद राय ने बताया कि हमलोग गांव के मंदिर में शेड डलवा रहे थे, तभी चाचा जयराम राय अपने कुछ सहयोगियों के साथ पहुंचे और काम का विरोध करने लगे. इसके बाद लोगों ने पांच राउंड फायरिंग की.

4) मुंगेर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म

मुंगेर में हैवानियत की हद को पार करते हुए खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के बघेल गांव निवासी छह युवकों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़ित महिला ने खड़गपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म करने वाले छह में से पांच दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि बघेल गांव निवासी महिला कुछ दिन पूर्व अपने भगिना के साथ जयपुर गयी थी. दो सितंबर को जयपुर से लौटने के बाद गांव के कुछ युवक महिला के घर पहुंचे और उससे जयपुर जाने को लेकर सवाल जवाब करने लगे. पांच सितंबर की रात 10 बजे गांव के छह युवकों ने गांव के लोगों द्वारा बुलायी गयी पंचायत की बात कह कर महिला के घर पहुंचा. महिला जब इन लोगों के साथ आने लगी तो तभी पहाड़ के नीचे सभी छह युवकों ने महिला के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया.

5) मोतिहारी में लूट का विरोध करने पर जवान की हत्या

 मोतिहारी में चिरैया के नयका टोला हनुमान मंदिर के पास लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार (39) को गोली मार दी. इलाज के लिए उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक घोड़ासहन थाने के बगहा का रहने वाला था. वह अपनी मां का इलाज करवा बाइक से घर वापस लौट रहा था. साथ में उसका छोटा भाई मनोज कुमार भी था. मां व भाई के सामने ही अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर धर्मेंद्र को गोली मार दी. घटना बुधवार रात करीब 12.15 की है. धर्मेंद्र को बांह में गोली लगी थी. रक्तश्राव अधिक होने के कारण डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके. अपराधी दो बाइक पर चार की संख्या में थे. घटना में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो चिरैया लालबेगिया नयका टोला का रहने वाला है. उसका नाम रवि कुमार है. उसने घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों का नाम पुलिस के समक्ष उगल दिया है. सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें