13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार में बेटे ने मां तो पटना में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, बिहार में क्राइम की 5 बड़ी घटनाएं पढ़ें..

बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जो अपराधियों के बुलंद हौसले को दिखाता है. पटना में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर चाकू से गोदकर मार डाला. बाढ़ में एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोली मारी गयी. जानिए प्रमुख घटनाओं को..

Listicle Story Of Bihar Crime: एक सनकी पति की दरिंदगी ने पूरी राजधानी को दंग कर दिया. पटना में पूर्णिया के रहने वाले 30 वर्षीय इंजीनियर पति हरित उर्फ हरि भास्कर ने अपनी नर्स पत्नी 25 वर्षीय सोनी कुमारी की दिनदहाड़े बीच सड़क पर बेरहमी सेचाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी. यह घटना शनिवार को करीब 3:15 बजे कंकड़बाग थाने की पीसी कॉलोनी सांईं नेत्रालय गली में एफ सेक्टर के मकान संख्या तीन के समीप अन्नपूर्णा गल्ला भंडार के सामने घटित हुई. घटना को अंजाम देकर पति पैदल ही चाकू लेकर फरार हो गया. खास बात यह है कि सोनी कुमारी को पकड़ कर उसके पति हरि ने सात-आठ बार चाकू मारा और वह बचाने के लिए चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. वहां तमाशबीन बने लोग वीडियो बनाते रहे. यहां तक कि लोग उसे अस्पताल भी नहीं ले गये. लेकिन कार से गुजर रही एक महिला व उनके चालक ने इंसानियत दिखायी और नर्स को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत बता दिया.

 2) पटना में एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार

पटना से सटे बाढ़ में शनिवार की सुबह स्टेशन चौक बाजार के बिचली रोड से होकर अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे बासोबागी निवासी 35 वर्षीय मोहन कुमार के ऊपर घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करनी शुरू कर दी. गोली लगते ही वह बाइक से गिर गया. मोहन को सीना और शरीर के ऊपरी हिस्से में दो गोलियां लगी हैं. इसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए. बाद में स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर कई गोलियों के खोखे और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ करने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है .

3) बेगूसराय में उपमुखिया की हत्या

बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रूदौली पंचायत के भरौल गांव में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने उपमुखिया अजय कुमार पासवान को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल उपमुखिया को कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने उप मुखिया के घर से खींचकर गांव में बीच सड़क पर गोली मार दी.

4) बेगूसराय में प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

बेगूसराय में अपराधियों ने शुक्रवार की रात प्रोपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना एफसीआइ सहायक थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के समीप की है. मृतक बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर निवासी आशुतोष कुमार है. अपराधियों ने रात में फोन करके बुलाया और रात करीब 11 बजे सात गोलियां मार दीं, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. हत्या के बाद अपराधी शव को छुपाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आशुतोष प प्रॉपर्टी डीलिंग करते थे. 15 दिनों से बेगूसराय में एक होटल में रह कर जमीन की डीलिंग कर रहे थे. इसी दौरान रात करीब 10:30 बजे कुछ लोगों ने उन्हें फोन करके बुलाया. वह चालक एवं भतीजा के साथ जीरोमाइल के समीप स्थित एक होटल के पास पहुंचे तथा दोनों को नीचे ही रुकने को कहा. इसी दौरान गोली मार दी गयी.

5) कटिहार में बेटे ने मां की कर दी हत्या

कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र की पथरवार पंचायत के अठारे गोपालपुर गांव में शनिवार की देर शाम एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही मां को लोहे के रड से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के पति रामरतन शर्मा ने बताया कि मेरा पुत्र विजय शर्मा कई महीनों से अपने नाम पर जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर अपने ही मां रामदुलारी देवी पर दवाब बना रहा था. जबकि मां रामदुलारी देवी पुत्र के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करने का विरोध कर रही थी. इसी बीच कलयुगी पुत्र विजय शर्मा ने अपने मां को जमीन रजिस्ट्री को लेकर कई बार जान से मारने की धमकी व चेतावनी दे रहे था. शनिवार की शाम पुत्र ने अपनी मां रामदुलारी देवी को बैठी से वार कर दिया. जिससे रामदुलारी देवी का कान कट गया. उसके बाद लहुलुहान मां को लोहे के रड से सर पर वार कर दिया. जिससे रमदुलारी देवी का सर फट गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

6) कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या

कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरणडा मोड के समीप अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर शाम एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. तीन दिन पूर्व ही युवक जेल से बाहर आया था. युवक की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरणडा गांव निवासी मुन्ना उम्र 22 वर्ष पिता हलीम शाम घर से कुछ दूरी पर घुमने गया था. पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने पीछे से मुन्ना के सर पर गोली मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें