Bihar Crime News: मेरी मौत के दोषी हैं चाचा और उनका बेटा… फिर खाया जहर, एसएसपी ऑफिस के बाहर अफरा-तफरी

Bihar Crime News: काउंटर पर आवेदन जमा करने के बाद वह कार्यालय के सामने खड़ा हुआ और पॉकेट से कीड़े मारने की दवा निकाली और खा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 11:38 AM

पटना. संपत्ति विवाद में एक फरियादी ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देने के बाद कीड़े मारने की दवा (जहर) खा ली. इसके बाद युवक वहीं गिर गया और मुंह से झाग निकलने लगा. इसके बाद एसएसपी कार्यालय में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची गांधी मैदान की पुलिस ने युवक को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठाकर पीएमसीएच के टाटा वार्ड में भर्ती करवाया. यहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

युवक की पहचान पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रानगर हाउस नंबर 32 में रहने वाले प्रकाश कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है. वह दो भाइयों में छोटा है और उसके पिता दयानंद प्रसाद रिटायर्ड वेटनरी डॉक्टर हैं. दरअसल प्रकाश कुमार एक से दो बजे के बीच एसएसपी कार्यालय में आवेदन लेकर पहुंचा था, जिसमें उसने जिक्र किया था कि मेरी मौत के कारण मेरे बड़े चाचा और उनका बेटा है. काउंटर पर आवेदन जमा करने के बाद वह कार्यालय के सामने खड़ा हुआ और पॉकेट से कीड़े मारने की दवा निकाली और खा लिया.

अस्पताल में भर्ती प्रकाश ने बताया कि मेरे बड़े चाचा विनोद कुमार, उनके बेटे अनिकेत राज और उनकी पत्नी शोभा सिन्हा की प्रताड़ना से डिप्रेशन में हूं. मैं पढ़ाई नहीं कर पाता हूं. वह हमेशा मुझे और मेरे परिवार को गाली देते रहते हैं, जिसके कारण मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया हूं. उन्होंने मेरी पूरी संपत्ति हड़प ली है. संपत्ति के कागज पर अपनी पत्नी का नाम धोखे से चढ़वा लिया है.

बड़े भाई ने कहा- बिना बताये ही घर से निकल गया था भाई

प्रकाश के बड़े भाई निशांत कुमार ने बताया कि वह घर से बिना बताये निकल गया था. परिवार वालों को नहीं पता था कि वह आवेदन देने गया है. वह बड़े चाचा व संपत्ति को लेकर काफी दिनों से परेशान था. दो कट्ठे की जमीन को बड़े चाचा ने धोखा से हड़प लिया है. प्रकाश गेट क्वालिफाइड छात्र है. जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. अभी वह बीपीएससी की तैयारी कर रहा है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version