बिहार: प्राइवेट पार्ट काटकर गार्ड की हत्या, लापता महिला की सिर कटी लाश मिली, क्राइम की प्रमुख खबरें पढ़िए..
बिहार में अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मुंगेर में लूटपाट के दौरान ड्राइवर को बदमाशों ने गोली मार दी. मोतिहारी में भी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया जबकि मुजफ्फरपुर में भी बेरहमी से एक गार्ड को मौत के घाट उतारा गया. जानिए प्रमुख घटनाओं को..
Bihar Crime News: मुंगेर के हवेली खड़गपुर अंतर्गत गंगटा जंगल में अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम लूट की घटना को अंजाम दिया. एक दर्जन से अधिक ट्रक व यात्री वाहनों से लूटपाट की. विरोध करने पर कई लोगों के साथ मारपीट की. जबकि एक टीपर चालक को गोली मार दी. उसे कुछ लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया है, जहां से उसे इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. कुढ़नी में गार्ड की हत्या कर दी गयी. उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया. मोतिहारी व मुंगेर में भी हत्या की घटना घटी है.
सड़क पर गिराया पेड़, लूट की घटना को दिया अंजाम
बताया जाता है कि मुंगेर जिला की सीमा में अपराधियों ने सवा लाख बाबा के पहले ही एक पेड़ को काट कर सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद ट्रक, टीपर और यात्री वाहनों के साथ बारी-बारी से लूट-पाट शुरू कर दी. अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक वाहन चालकों एवं उस पर सवार यात्रियों से लाखों की लूटपाट की. इस दौरान कई विरोध करने वालों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि एक टीपर चालक को तो अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. घायल टीपर चालक तारापुर थाना क्षेत्र के अफजल नगर खुदिया निवासी सिकंदर यादव का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव है. जिसके जांघ में गोली लगी है. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है.बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने के बाद गंगटा थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि तब तक घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग गया था. पुलिस ने सड़क पर काट कर गिराये गये पेड़ को चालक व यात्रियों के सहयोग से हटाया तो यातायात चालू हुआ. इस घटना के कारण गंगटा जंगल में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. दो घंटे से अधिक देर तक यात्री फंसे रहे.
Also Read: बिहार के रोहतास व छपरा में मौत का तांडव, ठनके की चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की गयी जान
मुंगेर में लापता महिला की सिर कटी लाश बरामद
मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव पूर्वी टोला से लापता 25 वर्षीय गुड़िया का सिर कटा शव तीन दिन बाद घर के समीप से ही जलकुंभी से पुलिस ने बरामद किया. जबकि मृतका की तीन वर्षीय बच्ची दिव्या रानी का अबतक कोई पता नहीं चल पाया है. जबकि हत्यारा पति हत्या करने के बाद से फरार चल रहा है.मालूम हो कि मृतका के भाई भदौरा गांव निवासी अमित कुमार ने रविवार को ही अपनी बहन गुड़िया कुमारी एवं उसकी पुत्री दिव्या रानी की हत्या की आशंका जताते हुए बरियारपुर पुलिस को सूचना दी थी. सूचना के बाद तीसरे दिन बहनोई के घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर जलकुंभी से भरे एक गड्ढे में से मृतका गुड़िया कुमारी का शव बोरा में बरामद किया गया. जब बोरा से मृतका को निकाला गया तो उसका सिर गायब था.
मुजफ्फरपुर में गार्ड की निर्मम हत्या
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में छाता चौक स्थित एक रेस्तरां के सिक्यूरिटी गार्ड आशुतोष कुमार की बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी. उसका हाथ-पैर बांध कर प्राइवेट पार्ट काट कर नहर में फेंक दिया. मंगलवार की सुबह उसका शव छाजन मोहिनी हाइस्कूल के पीछे स्थित मल्लिकपुर नहर से मिला. वह तुर्की ओपी के छाजन उत्तर वारी टोला का रहने वाला था. शव मिलने की सूचना पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रभारी एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखे हैं. विशेष टीम डीएसपी पश्चिमी के नेतृत्व में जांच कर रही है. अब तक की जांच से लगता है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.बदमाशों ने हत्या से पहले आशुतोष की बेरहमी से पिटाई भी की थी. उसके शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. उसका अंडकोष क्षत-विक्षत था. जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से मिले मृतक के बेल्ट सहित अन्य साक्ष्य संग्रह किये. आशुतोष छाता चौक स्थित एक रेस्तरां में छह माह से सिक्यूरिटी गार्ड का काम कर रहा था. वह सोमवार की रात आठ बजे ड्यूटी खत्म करके साइकिल से घर लौट रहा था. परिजन ने करीब 8.20 बजे रात में फोन किया तो उसने बताया कि वह रामदयालु स्थित एक होटल को पार कर रहा है. जब रात 10 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. खोजबीन के बाद परिजनों ने रात करीब एक बजे तुर्की ओपी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. मृतक के बड़े भाई राहुल कुमार ने आशुतोष की हत्या कर शव नहर में फेंकने का आरोप लगाया है.
मोतिहारी में युवक की बेरहमी से हत्या
मोतिहारी में संग्रामपुर थाने के घुसियार गांव के घनी बस्ती में अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली व चाकूमार हत्या कर दी. घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है. मृतक की पहचान पश्चिमी चम्पारण बगहा वन के रामलखन सिंह के पुत्र अवनिश सिंह उर्फ गोलू (28) के रूप में हुई है. वह अपने दोस्त की बाइक ले निकला था. सूचना पर डीएसपी रंजन कुमार, थानाध्यक्ष गौतम कुमार दलबल के साथ पहुंचे. घटना स्थल से बाइक व लैपटॉप बरामद हुआ है. अपराधियों ने अवनिश के पेट में गोली मारने के बाद चाकू से गर्दन रेता है. उसके बाद शरीर के अनगिनत जगहों पर चाकू से गोदा भी है. उसके शरीर पर 20 से अधिक चाकू से गहरे जख्म थे. घुलिस ने घटना स्थल के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने अपनी जुबान नहीं खोली. सभी ने चुप्पी साध ली. घटना के उद्भेदन को लेकर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ एफएसएल की टीम को बुलाया गया.