19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बैंक के अंदर ही फंस गया लुटेरा, मैनेजर पर तानी पिस्तौल तो टूट पड़े अन्य कर्मी, जमकर हुई धुनाई

Bihar News: समस्तीपुर में इंडियन बैंक की शाखा में पांच लुटेरे घुस आए. इनमें एक बदमाश ने बैंक के ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर हथियार रख दिया और लूट को अंजाम देने की कोशिश की. लेकिन बैंक के अंदर ही कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पिटाइ कर दी.

Bihar News: समस्तीपुर में बैंक लूट की एक घटना को बैंककर्मी की ही सक्रियता के कारण फेल कर दिया गया. हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे और ब्रांच मैनेजर के कनपटी पर हथियार तान दिया. इधर सहमने के बदले अन्य बैंककर्मी ही अपराधियों पर टूट पड़े और एक अपराधी को दबोच लिया. बैंक को अंदर से ताला जड़ दिया गया और लूटेरे की जमकर धुनाई कर दी.

चार बदमाश फरार, एक की धुनाई

समस्तीपुर शहर के रामबाबू चौक स्थित वीणा कॉम्प्लेक्स स्थित इंडियन बैंक की शाखा में शुक्रवार की शाम करीब पांच की संख्या में बदमाश घुस गये. हालांकि गार्ड और स्थानीय लोगों की तत्परता से लूट की घटना को अंजाम दिये बिना चार बदमाश भाग निकले, जबकि एक बदमाश को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, चाकू और अन्य सामान मिले हैं. सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने कब्जे में ले लिया, जिसकी पहचान कल्याणपुर के रंधीर कुमार के रूप में हुई है.

अपराधी को सौंपने की मांग

इधर, सूचना मिलते ही आसपास के लोग बैंक के मुख्य द्वार पर जमा हो गये. एसपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पकड़े गये अपराधी को सौंपने की मांग करने लगे. स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने मार्केट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक हथियारबंद बैंक शाखा के अंदर घुस गये. उस वक्त बैंक शाखा में चार-पांच सीनियर सिटीजन उपभोक्ता थे. बैंक कर्मी दैनिक कामकाज के समापन करने की तैयारी में थे.

Also Read: बिहार में करीबी मुकाबले क्यों हार जाता है महागठबंधन? अगले चुनावों में जानें किसका निकालना होगा तोड़
मैनेजर के कनपटी पर हथियार रखा, कर्मियों ने घेरकर पीटा

इसी बीच बदमाश केबिन में घुसकर वरीय प्रबंधक आशीष कुमार की कनपटी में पिस्टल सटा दिया. मुख्य प्रबंधक के घिघियाने की आवाज हुई. सभी बैंक कर्मी दौड़ते हुए केबिन में आये और बदमाश को दबोच लिया. उसके हाथ से पिस्टल छीन ली. बैंक के मुख्य द्वार पर अंदर से ताला जड़ दिया और बदमाश की जमकर पिटाई कर दी. करीब दो घंटे तक व्यवसायी व दुकानदारों ने मार्केट कॉम्प्लेक्स को घेरे रखा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें