Bihar Crime: बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही. यहां एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक लोगों ने एक पुलिस कर्मी की रायफल भी छिन ली है. हालांकि अभी पुलिस की ओर से हथियार छिने जाने की पुष्टि नहीं की गयी है. घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं. घटना अतरी थाना क्षेत्र के कुजूर गांव का है. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद नीमचक बथानी डीएसपी विनय शर्मा समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. खबर लिखे जाने तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
मिली जानकारी के कजूर गांव के पूर्व मुखिया मुकेश सिंह को अतरी और एससी-एसटी थाने की पुलिस किसी कांड को लेकर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. जब पुलिस की टीम पूर्व मुखिया के घर पर पहुंची तो, पूर्व मुखिया घर पर मौजदू नहीं थे. पूर्व मुखिया की पत्नी ने पुलिस अधिकारियों को मुखिया के घर पर नहीं होने की जानकारी दी. लेकिन पुलिस को पूरा विश्वास था की आरोपी मुखिया अपने घर में ही है. इसी बीच पुलिस बल आरोपी के घर पर लगे ताले को तोड़ने लगी. जिसके बाद यह कांड हो गया.
बताया जा रहा है कि जिस दौरान पुलिस टीम आरोपी पूर्व मुखिया मुकेश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. उस दौरान मुकेश सिंह गांव में ही आयोजित रंगारंग कार्यक्रम को देख रहे थे. कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी. ऐसे में पूर्व मुखिया और लोगों को जैसे ही पुलिस टीम के द्वारा घर का ताला तोड़े जाने की सूचना मिली. सैकड़ों लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. लोगों के हमले में तीन पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है. जिसमें से की दो की हालत गंभीर है. एक पुलिस की रायफल भी छिनेने की सूचना है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को रायफल वापस कर दिया गया है.