Bihar crime: सीतामढ़ी में महिला ने ASI की कॉलर पकड़ कर धक्का-मुक्की की, वजह जान लीजिए

Bihar crime: सीतामढ़ी में एक महिला ने बीच सड़क पर ASI की कॉलर पकड़ ली. घटना में एएसआई को हल्की चोटें आयी है. महिला के साथ दो से चार लोग और मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2022 12:17 PM

Bihar crime: छठ महाव्रत को लेकर बिहार के कोने-कोने में उल्लास का माहौल है. इन सब के बीच सीतामढ़ी जिले से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है. दरअसल, यहां एक महिला ने बीच सड़क पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, यहीं नहीं महिला ने ASI की कॉलर तक पकड़ ली. घटना नानपुर थाना क्षेत्र के भाउर बाजार के पास की है. धक्का मुक्की में ASI के घायल होने की भी सूचना है. जिसका इलाज बोखरा पीएचसी में किया गया है.

मामूली बात को लेकर बढ़ा विवाद

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार की देर शाम की है. शाम में पुपरी डीएसपी के साथ बोखरा पुलिस आगे-आगे चल रही थी. भाउर बाजार के पास बीच सड़क पर एक ऑटो लगा हुआ थै. इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा था. ऑटो हटाने में हुई देरी को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति पर लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग नाराज हो गये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

पुलिस की वर्दी के बटन उखड़े

बताया जा रहा है कि हो-हंगामा होने के बाद पुलिस मौके से निकल गयी. लेकिन लौटने के क्रम में ऑटो चालक समेत भारी संख्या में लोग बोखरा पुलिस का सड़क पर ही इंताजर कर रहे थे. पुलिस के बोखरा बाजार पहुंचते ही लोग पुलिस पर टूट पड़े. पुलिस के साथ लोगों की हल्की झड़प हुई. इसी बीच एक महिला ने ASI की कॉलर पकड़ ली. जिससे दारोगा की वर्दी की बटन उखड़ गये. कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें भी आयी है. मामले को लेकर ASI अजीत कुमार ने बताया कि सड़क पर ऑटो लगा हुआ था. आवाज देने पर कोई भी सामने नहीं आया. जिसके बाद ऑटो को धक्का देकर सड़क से साइड कर दिया गया था. वापस लौटने के दौरान एक महिला और कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की है.

Next Article

Exit mobile version