Loading election data...

Bihar Crime News: जमीन विवाद में युवक को पकड़ कर पहले पीटा, फिर गोली मार कर दी हत्या

Bihar Crime News थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि इस मामले में 12 लोग को नामजद किया गया है. पुलिस नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 8:06 AM

Bihar Crime News जमीन विवाद में दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावां गांव के पास अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक प्रद्युम्न कुमार की गोली मार हत्या कर दी. हत्या से पहले आरोपित ने प्रद्युम्न की घर के समीप पुल के पास पकड़ कर पिटाई की. फिर सीने मेंŽ गोली मार फरार हो गये. इस घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. दीदारगंज थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि परिजन की ओर से भूमि विवाद मेंŽ हत्या की बात कही गयी है. इस मामले में 12 लोग को नामजद किया गया है. पुलिस नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज है.

छितवा गांव में दो बीघा जमीन का चल रहा था विवाद

परिजनों ने बताया कि छितवा गांव में दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दो दिन पहले भी इसी मुद्दे को लेकर पंचायत बैठी थी, जिसमें दूसरे पक्ष ने कहा था कि वह भूमि पर अपनी दावेदारी संबंधित कागजात उपलब्ध करायेगा, लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. रविवार को पुलिस नालंदा मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कर सौंप दिया गया.

Also Read: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से 2023 तक जुड़ेगा पटना-बक्सर और हैदरिया, अब छह घंटे में पहुंच सकेंगे पटना से दिल्ली
शादी समारोह से घर लौट रहा था प्रद्युम्न

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोनावां गांव निवासी रामप्रवेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र शनिवार की रात समीप के गांव आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान घर के समीप पुल के पास घात लगाये अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन परिजनों ने जब गया तो देखा कि प्रद्युम्न को गोली लगी है. परिजनों ने उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां उपचार के दौरान लगभग रात के साढ़े ग्यारह बजे मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की खबर परिजनों ने पुलिस को देर से दी.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version