बिहार के भभुआ से अभी सबसे बड़ी खबर आ रही है. यूपी प्रयागराज निवासी आयुष अग्रवाल उर्फ गोलू की मौत गोली लगने से हो गई है. गोली कैसे लगी यह पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के लिए एसएफएल की टीम को बुलाया गया है. उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या कैसे हुई?
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान यूपी के प्रयागराज निवासी आयुष अग्रवाल उर्फ गोलू के रुप में हुई है. सोमवार को ही वो अपनी मां के साथ प्रयागराज से भभुआ आया था. भभुआ में वो वार्ड संख्या 23 में रहता था. मंगलवार के दोपहर में वह कमरे में था. अचानक से कमरे में सभी लोग दौड़े. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. उसकी मौत कैसे हुई? यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. मामले की सूचना मिलने के बाद भभुआ के एसडीपीओ शिवशंकर कुमार और भभुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.
एसडीपीओ ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि युवक को घर में ही गोली मारी गयी है. जिसके चलते उसकी मौत हो गयी है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.