18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime News: मटन की हड्डी फेंकने का विरोध करने पर युवक की ईंट से कूचकर हत्या

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में मटन की हड्डी फेंकने का विरोध करने पर एक युवक की पास में रहने वाले युवक ने हत्या कर दी है.

गोपालगंज में मटन की हड्डी फेंकने का विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर टोला दीघा गांव की है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरा मामले की जांच शुरु कर दी है.

पुलिस ‘आपसी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर किया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृत की पहचान फतेहपुर टोला दीघा गांव निवासी श्रीभगवान चौहान के रुप में हुई है. वह ईंट भट्‌ठ पर ईंट बनाने का काम करता था. श्रीभगवान चौहान के पुत्र का कहना है कि उसके दादा श्रवण चौहान अपने द्वार पर बैठे थे. इसी दौरान अपराधी (पड़ोसी) मटन खाकर उसकी हड्डी दरवाजे पर फेंकने लगा. इसका विरोध करने पर गाली-गलौच करने लगा और फिर मारपीट करने लगा. हम लोग कुछ समझते इससे पहले ही उसने पिता को जमीन पर पटक दिया और ईंट से कूचकर उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी अपना घर छोड़कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें