हाजीपुर सदर अस्पताल में महिला सुरक्षा कर्मी के साथ युवक ने की छेड़खानी, अचानक आया सामने पकड़ लिया…

Bihar crime: हाजीपुर सदर अस्पताल में शनिवार को महिला सुरक्षा कर्मी के साथ कथित छेड़खानी का मामला समाने आया है. हंगामा होने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2022 8:50 PM

Hajipur: हाजीपुर सदर अस्पताल में शनिवार को जमकर हो-हंगामा हुआ. दरअसल, यहां एक महिला सुरक्षा कर्मी के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला सुरक्षा कर्मी के द्वारा हो-हल्ला करने पर लोगों ने आरोपी युवक को मौके से पकड़ लिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

इधऱ, अस्पताल में हो रहे हंगमे की सूचना पर मौके पर सिविल सर्जन पहुंचे. जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गयी. हालांकि आरोपी युवक बार-बार खुद को निर्दोष और सीसीटीवी फूटेज जांच करने की मांग करता रहा.

महिला सुरक्षा कर्मी बोलीं

कथित पीड़ित महिला सुरक्षा कर्मी ने बताया कि आरोपी युवक उसके पास आया और कहने लगा कि उसे बेटा हुआ है. इसके बाद मिठाई खिलाने के नाम पर उसे अपने साथ चलने को कहा. जब मैंने इसका विरोध किया तो युवक ने मेरा हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती खींचकर ले जाने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद शोर मचाने के बाद मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी.

आरोपी युवक ने खुद को बताया निर्दोष

आरोपी युवक की पहचान नगर के चौहट्टा मोहल्ले का रहने वाला आरोपी युवक प्रतीक के रूप में हुयी है. आरोपी युवक ने अपनी सफाई में बताया कि महिला सुरक्षा कर्मी बेवजह उसे फंसाने की कोशिश कर रही है. वह महिला को जानता तक नहीं है. युवक ने कहा कि महिला गार्ड उसे बेटे होने कि खुशी में मिठाई खिलाने की जिद कर रही थी. मना करने पर उसने उसको फंसा दिया. आरोपी युवक ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच कराने की मांग की है.

सीएस बोले- मामले की जांच जारी

वहीं, घटना के बारे में सदर अस्पताल हाजीपुर के सीएस डॉ. अमरेंद्र शाही ने कहा कि उन्हें मामले के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. उसकी पत्नी भर्ती थी डिलीवरी हुआ तो उस सुरक्षा गार्ड को मिठाई खिलाने के बहाने हाथ पकड़ लिया था. यह छेड़खानी का मामला है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच जारी है. जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version