बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाने के गंगापुर में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मुसरीघरारी थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया की घटना की जानकारी मिली है. इसको लेकर मुसरीघरारी थाने के थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को जांच का आदेश दिया गया है.
लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. घटना का क्या कारण है पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृत युवक का नाम दीपक कुमार उम्र 30 वर्ष बताया जाता है. घटना के बारे में अस्पताल में मौजूद लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है गंगापुर में युवक के घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी. पुलिस इस मामले में कुछ बताने से परहेज कर रही है पूरी घटना की जांच करने के बाद जानकारी देने की बात कही है.
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में शनिवार की सुबह साढ़े चार बजे 150 जवानों के साथ छापेमारी करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस टीम पहुंची. सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह व एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने सुबह साढ़े चार बजे से सेंट्रल जेल के सभी वार्डों में सघन तलाशी शुरू की. सेल से लेकर सभी खंडों में पुलिस जवान व पदाधिकारी ने जाकर तलाशी ली. मेस, स्कूल, महिला वार्ड, अस्पताल में भी खोजबीन की गयी. हालांकि, इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. सुबह 4.30 बजे से 6.30 बजे तक यह छापेमारी चली. जेल के अंदर सब कुछ सामान्य पाये जाने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम वापस लौट गयी.
एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि सिटी एसपी, एएसपी टाउन, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, पश्चिमी, डीसीएलआर पूर्व व पश्चिमी के नेतृत्व में सुबह 4.30 बजे से सेंट्रल जेल में तलाशी ली गयी. यह एक रूटीन जांच थी. इस दौरान किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इस दौरान जेल अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता व जेलर संजय कुमार समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे.