10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Crime: सीतामढ़ी में युवक की गोली मारकर हत्या, उधार का रुपये मांगने पर हुई थी तीखी झड़प

सीतामढ़ी के तिलकताजपुर गांव निवासी सत्यम कुमार उर्फ विक्की और चंदन के बीच पैसा को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. चंदन ने विक्की को उधार में पैसा दिया था और वो अपने पैसे के लिए विक्की पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था.

रुपये के लेनदेन को लेकर सीतामढ़ी के तिलकताजपुर गांव में शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने अपने दरवाजा पर खड़े युवक की गोली मार हत्या कर दी. गोली लगने के बाद युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. आवाज सुन घटनास्थल की ओर ग्रामीणों को दौड़ते देख बदमाश अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकले. पुलिस ने एक अपाचे बाइक बरामद किया है. मृतक की पहचान तिलकताजपुुर निवासी प्रेमशंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार (30) के रूप में की गयी है.

दो बाइक पर सवार थे बदमाश

बताया जाता है कि  चंदन अपने दरवाजे पर खड़ा था. इसी बीच आधा दर्जन बदमाश दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे.  युवक पर गोलीबारी शुरू कर दी. एक गोली युवक के सीने, बांह व मुंह में एक-एक गोली लगी है. परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने  दो आरोपितों तिलकताजपुर गांव निवासी मनोज कुमार व शिवम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज कुमार के पुत्र शिवम कुमार ने रविवार को थाने पर जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है. हालांकि पुलिस फिलवक्त कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया है.

रुपये मांगने पर हुई थी तीखी झड़प

परिजनों के अनुसार चंदन कुमार पूर्व में तिलकताजपुर के रमनगरा में हुए एक हत्याकांड का आरोपित है. उसके विरुद्ध रून्नीसैदपुर थाने मामला दर्ज है. बताया जाता है कि उक्त कांड में तिलकताजपुर गांव निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के पुत्र सत्यम कुमार उर्फ विक्की भी आरोपित है. विक्की गिरफ्तार होकर जेल में था. चंदन जमानत पर था. उसी वक्त विक्की ने चंंदन से 20 हजार उधार लिया था.  जमानत के बाद वापस लौटा देने की बात कही थी. जमानत पर रिहा होने केे बाद भी विक्की जब पैसा नहीं लौटा रहा था, तो चंदन ने विक्की पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. पिछले दिनों मोबाइल फोन पर पैसे को लेकर दोनों के बीच तीखी-झड़प हुई थी. इसी कारण से विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर चंदन की हत्या कर दी है.

पांच लाेगों पर हत्या की प्राथमिकी

मामले को लेकर उसके पिता प्रेम शंकर सिंह के बयान पर रून्नीसैदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है . प्राथमिकी में कुल पांच लोगों को आरोपित किया गया है. चर्चा है कि कि आरोपितों में तिलकताजपुर निवासी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू सिंह के पुत्र विक्की कुमार व शिवम कुमार, मनोज कुमार के पुत्र गोलू कुमार व नितेश कुमार के अलावे एक युवक मनोज कुमार का नाम भी शामिल है. पुलिस आरोपितों के नाम का खुलासा नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें