Bihar Crime: शिक्षक दिवस पर गुरुजी ने देसी कट्टे से काटा केक, देख लीजिए ‘हाल-ए-शिक्षा’ का वायरल फोटो
Bihar Crime: छपरा से निजी स्कूल के शिक्षक का कट्टा कारनामा सामने आया है. गुरुजी के इस कट्टा कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
पटना/छपरा: बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के अजब-गजब कारनामों से तो आप वाकिफ ही होंगे. लेकिन लोगों का निजी स्कूलों और उनके शिक्षकों पर खास विश्वास बना रहता है. लेकिन छपरा से निजी स्कूल के शिक्षक का एक ऐसा कट्टा कारनामा सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, यहां शिक्षक दिवस पर एक गुरुजी कट्टा से केक काटते नजर आए. गुरुजी के इस कट्टा कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
गुरुजी के कहने पर छात्रों ने ही बनाया था वीडियोवायरल वीडियो मांझी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कट्टे से केक काटने वाले गुरुजी को अब पुलिस वाले सरगर्मी से तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार वीडियो छपरा के शनिचरा बाजार स्थित एक निजी स्कूल की है. जहां शिक्षक दिवस पर स्कूल के निदेशक मो. अफजल ने एक..दो या फिर तीन नहीं बल्कि कुल पांच केक काटे. इसके बाद भी जब कट्टा वाले शिक्षक का मन नहीं भरा तो उन्होंने केक को कट्टे से काटा और छात्रों से कहकर फोटो शूट भी करवाया.
वीडियो वायरल होने के बाद मांझी थाना पुलिस अब आरोपी शिक्षक मो. अफजल की सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि हथियार के साथ केक काटते एक निजी विद्यालय के शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो का जांच कराई गई है. दोषी शिक्षक को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी शिक्षक की खोजबीन कर रही है. जबकि गुरुजी अंडर ग्राउंड हो गए है.